Bharat Express

कार्तिक पूर्णिमा पर गलती से भी ना खाएं ये हरी सब्जियां, जानें क्या करना रहेगा शुभ

Kartik Purnima 2024 Donts: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन किस प्रकार के कार्यों से बचना चाहिए.

Kartik Purnima 2024 Donts

कार्तिक पूर्णिमा 2024, क्या करें और क्या नहीं. (सांकेतिक तस्वीर).

Kartik Purnima 2024 Dos and Donts: हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक असुर का वध किया था, इसलिए इस पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद जरूरतमंदों के बीच दान करने से पुण्य मिलता है. साथ ही जन्म-जन्मांतर के पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा पर क्या ना करें | Kartik Purnima 2024 Donts

कार्तिक पूर्णिमा, मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु को भी समर्पित है. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन बैंगन और करेला जैसी हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाई जाती है. ऐसे में इस दिन घर के मुख्य द्वार को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर कम से कम एक दीया जरूर जलना चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर-परिवार में कलह-क्लेश से बचना चाहिए. इस दिन ना तो किसी से झगड़ा-लड़ाई करें और ना ही किसी को अपशब्द करें. ऐसा करने से व्रत भंग का दोष लगता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन नॉनवेज या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के गंदा ना रखें. इस दिन घर को साफ-सुथरा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम | Kartik Purnima 2024 Dos

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर को साफ रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार और पूजा-स्थल को फूलों को माला से सजाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध, चीनी और दूध का दान करना शुभ माना गया है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चालव, चीनी और दूध को किसी पवित्र नदी में बहना शुभ माना गया है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चांद्रमा के दर्शन से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान का विशेष महत्व है. ऐसे में इस दिन यह काम जरूर करें.

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर राहुकाल साया, इस अशुभ मुहूर्त में भूलकर भी ना करें स्नान-दान, जानें शुभ समय

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी इन 4 राशियों पर बरसाएंगी कृपा

Also Read