Shardiya Navratri 2024 Day 6 Maa Katyayni Puja: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि में मां कात्यायनी की पूजा मंगलवार, 8 अक्टूबर को की जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां कात्यायनी का जन्म कात्ययन ऋषि के घर में हुआ था, इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. मां दुर्गा अपने कात्यायनी स्वरूप में अस्त्र-शस्त्र के साथ कमल के आसन पर विराजमान हैं.
माता कात्यायनी को ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री देवी के रूप में जाना जाता है. देवी कात्यायनी की पूजा से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही इनकी उपासना से मनचाहा वर प्राप्त होता है. ज्योतिष में इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से माना गया है. आइए, अब जानते हैं नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा के लिए सही विधि, मंत्र, भोग और आरती.
माता कात्यायनी की पूजा के दौरान उन्हें पीले फूल और इसी रंग की सामग्रियों का भोग लगाना चाहिए. मां कात्यानी की पूजा में उन्हें शहद अर्पित करना लाभकारी माना गया है. कात्यायनी को सुगंधित फूल अर्पित करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. इसके अलावा मां कात्यायनी को अक्षत, कुमकुम और सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. इतना करने के बाद माता कात्यायनी की समक्ष घी का दीपक जलाएं और उनके मंत्रो का उच्चारण करें. पूजन के अंत में घी या कपूर से माता की आरती करें.
या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
चंद्रहासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना
कात्यायनी शुभंदद्या देवी दानवघातिनि
ॐ क्रीं कात्यायनी क्रीं नम:
यह भी पढ़ें: बेहद चमत्कारी है सिद्ध कुंजिका स्तोत्र, इच्छापूर्ति के लिए जरूर करें नवरात्रि में इसका पाठ
शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं. मान्यता है कि माता कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
जय जय अम्बे, जय कात्यायनी
जय जग माता, जग की महारानी
बैजनाथ स्थान तुम्हारा
वहां वरदाती नाम पुकारा
कई नाम हैं, कई धाम हैं
यह स्थान भी तो सुखधाम है
हर मंदिर में जोत तुम्हारी
कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी
हर जगह उत्सव होते रहते
हर मंदिर में भक्त हैं कहते
कात्यायनी रक्षक काया की
ग्रंथि काटे मोह माया की
झूठे मोह से छुड़ाने वाली
अपना नाम जपाने वाली
बृहस्पतिवार को पूजा करियो
ध्यान कात्यायनी का धरियो
हर संकट को दूर करेगी
भंडारे भरपूर करेगी
जो भी मां को भक्त पुकारे
कात्यायनी सब कष्ट निवारे
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में कपूर के ये चमत्कारी उपाय जल्द दिलाएंगे आर्थिक तंगी से छुटकारा, बरसेगी मां अंबे की कृपा
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…