एशिया कप: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने एशिया कप में हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाए जाने के बाद टीम मैनजेमेंट ने अनुभवी वीवीएस लक्षमण को अंतरिम हेड कोच नियुक्त कर दिया है. लक्ष्मण 27 अगस्त से युएई में शुरु होने जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बात दें जिम्बाब्वे दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हेड कोच राहुल द्रविड की गैरमौजूदगी में भी वीवीएस को बतौर कोच टीम के साथ भेजा गया था.
सोमवार को राहुल द्रविड को कोराना संक्रमित पाए जाने पर बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी थी. जिसके 2 दिन बाद BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की पूर्व अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम के साथ अंतरिम कोच के तौर पर जोड़ा जा रहा है. बीसीसीआई ने बताया कि लक्ष्मण हरारे से उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ यात्रा कर दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके है.
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के चलते एशिया कप में टीम के साथ नहीं जुड़ रहे है. टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी. जिससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड को टीम के साथ जुड़ना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हे अभी रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि एक बार उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हे मंजूरी दे देगी और वो जल्द ही टीम को ज्वॉइन कर लेंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…