IND vs AFG T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2024 की पहली टी20 सीरीज घरेलू जमीन पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज होगी. दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा मैच इंदौर और तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस सीरीज का मजा फ्री में उठा सकते हैं.
भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में होगा.
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी, जो भी क्रिकेट फैंस फ्री में मैच देखना चाहते हैं, वह यहां पर देख सकते हैं. बता दें कि अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें राशिद खान को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या में से कौन करेंगे कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर ने बतााय
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, इकराम अलीखिल, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद मलिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…