खेल

AFG vs NZ: तीसरे दिन भी नहीं हुआ खेल, वॉशरूम में धुले गए बर्तन, खिलाड़ी बोले- ‘इस स्टेडियम में नहीं आएंगे कभी’

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई है. आउटफील्ड गीली होने के कारण पहले तीन दिन का खेल रद्द किया जा चुका है. बारिश की वजह से मैदान की स्थिति खराब हो गई है, जिससे मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

बर्तन धोने की तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां

स्टेडियम की स्थिति सिर्फ बारिश की वजह से ही नहीं, बल्कि एक और कारण से चर्चा में है. शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की केटरिंग टीम को बाथरूम में बर्तन धोते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह घटना स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है.

सुविधाओं की कमी से बढ़ी परेशानियां

स्टेडियम पहले से ही मॉडर्न सुविधाओं की कमी के कारण आलोचना का शिकार हो रहा था. मैच के पहले दिन मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की सुविधा नहीं थी. इसके अलावा पीने के पानी और वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी पाई गई, जो इसे और भी विवादास्पद बना रही है.

मैदान की स्थिति बनी चिंता का विषय

पहले दिन की बारिश के बाद आउटफील्ड इतनी गीली हो गई कि दूसरे दिन का खेल भी स्थगित करना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ ने गीले पैच हटाकर उनकी जगह आर्टिफिशियल टर्फ लगाने की कोशिश की, यहां तक कि मैदान को सुखाने के लिए पंखों का इस्तेमाल भी किया गया, लेकिन नतीजे सकारात्मक नहीं रहे. अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम ज़दरान को गीले मैदान के दौरान ट्रेनिंग सेशन में चोट भी लगी.

अफगानिस्तान की टीम के पास नहीं है घरेलू मैदान

अफगानिस्तान की टीम के पास कोई घरेलू मैदान नहीं है, इसलिए वे अपने मैच भारत में खेलते आ रहे हैं. लखनऊ, देहरादून और ग्रेटर नोएडा के स्टेडियमों में टीम ने कई मैच खेले हैं. इस मैदान पर अफगानिस्तान की टीम पहले भी पांच वनडे और छह T20 मैच खेल चुकी है.

टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम का चयन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान की टीम लखनऊ या देहरादून में टेस्ट मैच खेलना चाहती थी, लेकिन वहां T20 लीग चल रही थी, जिसके कारण ग्रेटर नोएडा में इस मैच का आयोजन किया गया. हालांकि, ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम की खराब स्थिति से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी नाखुश हैं.

एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “ये बहुत बड़ी गड़बड़ी है. हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे. खिलाड़ी भी यहां की सुविधाओं से नाखुश हैं. हमने संबंधित लोगों से पहले ही बात कर ली थी और स्टेडियम के लोगों ने हमें आश्वासन दिया था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. हमारे यहां आने के बाद से कुछ भी नहीं बदला है. इसमें जरा भी सुधार नहीं हुआ है.”

ये भी पढ़ें- खेल मंत्री ने किया पैरा-एथलीटों का सम्मान, कहा- भारत सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देती रहेगी

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

4 hours ago