ICC ODI All Rounder Rankings: आईसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को बड़ा फायदा मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को चाजा आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग जारी की. जिसमें लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब हल हसन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. मोहम्मद नबी के इस समय 314 अंक हैं, वहीं शाकिब हल हसन के 310 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
39 साल के हो चुके अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद नबी ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे. जिसके बाद वह आईसीसी के ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. नबी आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 38 साल 8 महीने की उम्र में आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे.
बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन टूर्नामेंट के बीच में अपने देश लौट गए थे. जिसके बाद उनकी आंखों में भी समस्या हुई थी. जिसकी वजह से काफी समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें कप्तानी पद से भी हटा दिया गया है. शाकिब करीब पांच साल से आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज थे.
आईसीसी ने बुधवार 14 फरवरी को ताजा आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप टेन में एक ही भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 209 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं. रविंद्र जडेजा अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड के फाइनल में खेला था. जिसके बाद से वो कोई भी वनडे मैच नहीं खेले हैं.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 211 रन पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बनाई बढ़त
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…