मोहम्मद नबी (फोटो- ACB)
ICC ODI All Rounder Rankings: आईसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को बड़ा फायदा मिला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को चाजा आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग जारी की. जिसमें लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब हल हसन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. मोहम्मद नबी के इस समय 314 अंक हैं, वहीं शाकिब हल हसन के 310 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.
𝘛𝘩𝘦 𝘗𝘳𝘦𝘴𝘪𝘥𝘦𝘯𝘵 leads 🫡
Mohammad Nabi rises to the 🔝 in the latest ICC Men's ODI Player Rankings for all-rounders!
🔗: https://t.co/aKdjwb6Lg4 pic.twitter.com/J93EMNbh5P
— ICC (@ICC) February 14, 2024
पहले स्थान पर पहुंचे मोहम्मद नबी
39 साल के हो चुके अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद नबी ने शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे. जिसके बाद वह आईसीसी के ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. नबी आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 38 साल 8 महीने की उम्र में आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे.
Mohammad Nabi and Azmatullah Omarzai are putting on a record partnership as Afghanistan recover from 55/5 😯#SLvAFG 📝: https://t.co/JviXc7ZTlu pic.twitter.com/jEhHNROb1B
— ICC (@ICC) February 9, 2024
शाकिब अल हसन को एक पायदान का नुकसान
बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन टूर्नामेंट के बीच में अपने देश लौट गए थे. जिसके बाद उनकी आंखों में भी समस्या हुई थी. जिसकी वजह से काफी समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें कप्तानी पद से भी हटा दिया गया है. शाकिब करीब पांच साल से आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज थे.
टॉप टेन में एक भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी ने बुधवार 14 फरवरी को ताजा आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप टेन में एक ही भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 209 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं. रविंद्र जडेजा अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड के फाइनल में खेला था. जिसके बाद से वो कोई भी वनडे मैच नहीं खेले हैं.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 211 रन पर ढेर, साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बनाई बढ़त