खेल

बाबर आजम ने फिर से छोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी, सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान

Babar Azam resigned from captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने इसकी जानकारी दी है. बाबर आजम ने कहा कप्तानी का एक्सपीरियंस शानदार रहा. उन्होंने अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. बाबर आजम ने कहा कि मैं आपके अटूट समर्थन और विश्वास करने के लिए आभारी हैं, आपका उत्साह मेरे लिए काफी मायने रखता है.

बाबर आजम ने दिया इस्तीफा

बाबर आजम ने एक्स पर लिखा, ‘डियर फैंस, मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं. मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई सूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं.’

आजम ने आगे लिखा, ‘कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है. मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है. पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाऊंगा.’

फैंस का जताया आभार

‘मैं आपके अटूट समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं. आपका उत्साह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैंने जो कुछ भी साथ मिलकर हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’

यह कोई पहली बार नहीं है जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. इससे पहले साल 2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी उनको पाकिस्तान की कप्तानी ने हटा दिया गया था. हालांकि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें व्हाइट-बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. बाबर आजम पाकिस्तान के सफेद गेंद टीम कप्तान थे. जबकि शान मसूद इस समय पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान हैं.


ये भी पढ़ें- India Vs Bangladesh: कई विश्व रिकॉर्ड का गवाह बना कानपुर टेस्ट मैच


-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने आशा किरण आश्रय गृह मामले में सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की, याचिकाकर्ता ने लगाया ये आरोप

आशा किरण आश्रय गृह में फिलहाल बच्चों और महिलाओं समेत 980 मानसिक रूप से बीमार…

18 mins ago

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ: झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

याचिकाकर्ता ने राष्ट्रीय जनगणना के हवाले से हाईकोर्ट के समक्ष जो डाटा पेश किया है,…

56 mins ago

स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे, PM मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान में लिया हिस्सा

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू…

2 hours ago

विहिप ने मनीष सिसोदिया के वीडियो को लेकर मांगी सफाई- ‘आप’ और सिसोदिया बताएं कि क्या यह वीडियो सही है?

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का यह वीडियो सही है तो…

2 hours ago

महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना…

3 hours ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी…

3 hours ago