IPL 2024 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में शाम 7:30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 17वें सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.
लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचाने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है, वह उसकी खराब नेट रनरेट (-0.787) है. आज के मुकाबले में लखनऊ की टीम अगर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनती है तो वो तुरंत प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. लेकिन अगर वह पहले बल्लेबाजी चुनती है तो उसे मुंबई को 310 रनों से हराना होगा.
हालांकि, इससे भी बात नहीं बनेगी. उसे ये उम्मीद करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराए. यहां पर एक बात और बताना जरूरी है कि आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी भी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है, ऐसे में लखनऊ आज कोई चमत्कारिक प्रदर्शन करता है, तभी कुछ होगा.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक 5 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें लखनऊ को 4 दफा जीत मिली है. वहीं एक मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ने जा रहे हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आईपीएल 2024 में अभी तक तीन टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदारबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. अब चौथी टीम के लिए तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जंग जारी है. चौथी टीम का फैसला सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद होगा.
17 मई- मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (मुंबई)
18 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु)
19 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद)
19 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (गुवाहाटी)
21 मई- क्वालिफायर- 1 (अहमदाबाद)
22 मई- एलिमिनेटर (अहमदाबाद)
24 मई- क्वालिफायर- 2 (चेन्नई)
26 मई- फाइनल (चेन्नई)
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं के दिए संकेत, कहा- ‘आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे’
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…