खेल

IPL 2024, SRH Vs LSG Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी करारी शिकस्त, ट्रेविस और अभिषेक शर्मा ने मात्र इतने गेंदों में पूरा किया 166 रनों का टारगेट

IPL 2024, SRH Vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (8 मई) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. जिसमें सनराइजर्स की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जिसे मेजबान टीम ने 9.4 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया

166 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले ओवर में 8 रन बनाए. इसके बाद दूसरे ओवर से दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर दूसरा ओवर लेकर आए. इस ओवर में अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए. तीसरे ओवर में ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए. चौथे ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने टीम के स्कोर को 64 रन तक पहुंचा दिया. पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 87 रन हो गया.

हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी

पावरप्ले में हेड और शर्मा की जोड़ी ने 107 रन बनाए.इस तरह से दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाकर लौटे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 8-8 चौके लगाए. जबकि, अभिषेक शर्मा ने 6 छक्के और ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए.

लखनऊ ने दिया था 166 रनों का टारगेट

इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. टीम ने टीम को तीसरे ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा. वह दो रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उसके तुरंत बाद मार्कस स्टोयनिस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल 29 रनों की पारी खेली. जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 24 रन बनाकर रन आउट हो गए. उसके बाद निकोलस पूरन (48*) और आयुष बदोनी (55*) रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम के स्कोर को 165 रनों तक पहुंचाया. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके, वहीं कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली.

जीतने वाली टीम तीसरे स्थान पर पहुंचेगी

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीम इस सीजन में अब तक 11-11 मैच खेले, जिसमें से दोनों टीमों को 6-6 मुकाबले में जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर बनी हुई है. वहीं लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है. आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. सबसे खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मैच खेले गए हैं. जिसमें से तीनों ही बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उदानकट, विजयकांत वियासकांत, टी नटराजन.

इम्पैक्ट सब- मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मिलक.

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, के गौतम, यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब- मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पड्डिकल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, DC Vs RR: संजू के आउट होते ही पलटा मैच का रुख, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

1 hour ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

1 hour ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 hours ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

3 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

3 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

3 hours ago