सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया
IPL 2024, SRH Vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (8 मई) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. जिसमें सनराइजर्स की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जिसे मेजबान टीम ने 9.4 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
For his stellar performance with the bat, Travis Head wins the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/MCXUHtGxbn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया
166 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले ओवर में 8 रन बनाए. इसके बाद दूसरे ओवर से दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर दूसरा ओवर लेकर आए. इस ओवर में अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए. तीसरे ओवर में ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए. चौथे ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने टीम के स्कोर को 64 रन तक पहुंचा दिया. पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 87 रन हो गया.
WHAT. A. CHASE 🧡
A 🔟-wicket win for @SunRisers with more than 🔟 overs to spare!
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
पावरप्ले में हेड और शर्मा की जोड़ी ने 107 रन बनाए.इस तरह से दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी. ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाकर लौटे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 8-8 चौके लगाए. जबकि, अभिषेक शर्मा ने 6 छक्के और ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए.
A stylish strike to end a stylish chase!
Simply special from the #SRH openers 🤝
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/2xUlOlS1kk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
लखनऊ ने दिया था 166 रनों का टारगेट
इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. टीम ने टीम को तीसरे ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा. वह दो रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उसके तुरंत बाद मार्कस स्टोयनिस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल 29 रनों की पारी खेली. जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 24 रन बनाकर रन आउट हो गए. उसके बाद निकोलस पूरन (48*) और आयुष बदोनी (55*) रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम के स्कोर को 165 रनों तक पहुंचाया. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके, वहीं कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली.
जीतने वाली टीम तीसरे स्थान पर पहुंचेगी
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीम इस सीजन में अब तक 11-11 मैच खेले, जिसमें से दोनों टीमों को 6-6 मुकाबले में जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर बनी हुई है. वहीं लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है. आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. सबसे खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मैच खेले गए हैं. जिसमें से तीनों ही बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उदानकट, विजयकांत वियासकांत, टी नटराजन.
इम्पैक्ट सब- मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मिलक.
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, के गौतम, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब- मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पड्डिकल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, DC Vs RR: संजू के आउट होते ही पलटा मैच का रुख, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.