खेल

IPL 2024, SRH Vs RCB Highlights: आरसीबी को मिली सीजन की दूसरी जीत, हैदराबाद को उसके घर में हराया

IPL 2024, SRH Vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (25 अप्रैल) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने 35 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी को इस सीजन में ये दूसरी जीत मिली है. वहीं हैदराबाद को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विराट कोहली और पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए. विराट कोहली और रजत पाटीदार ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाए. पाटीदार ने 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अंत में कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोक दिए. इधर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 3 विकेट चटकाए. वहीं टी नटराजन ने दो विकेट झटके. जबकि, मयंक मार्कंडे और कप्तान पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली.

आरसीबी की पारी का स्कोरकार्ड (206/7, 20 ओवर्स)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 25 टी नटराजन 48-1
विल जैक्स 06 मयंक मार्कंडे 65-2
रजत पाटीदार 50 जयदेव उनादकट 130-3
विराट कोहली 51 जयदेव उनादकट 140-4
महिलापाल लोमरोर 07 जयदेव उनादकट 161-5
दिनेश कार्तिक 11 पैट कमिंस 193-6
स्वप्निल सिंह 12 टी नटराजन 206-7
कैमरन ग्रीन 37*

आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा है. इस सीजन में आरसीबी ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें से उसे एक मात्र मैच में जीत मिली है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम पिछले 6 मैच में लगातार हारती हुई आई है. ऐसे में आज आरसीबी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.इधर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश प्रभुदेशाई, अनुज रावत, विजय कुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से खतरे में हरफनमौलाओं की भूमिका: अक्षर पटेल

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

1 hour ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

2 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

2 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

3 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

3 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

3 hours ago