Bharat Express

IPL 2024: इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने से खतरे में हरफनमौलाओं की भूमिका: अक्षर पटेल

New Delhi:  दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है.

Axar Patel

अक्षर पटेल (फोटो- सोशल मीडिया)

New Delhi:  दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार (24 अप्रैल) को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजे गए बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकालकर चार विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया.

अक्षर पटेल ने की तूफानी बल्लेबाजी

एक समय में दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट 44 रन पर गिर गए थे. बाद में उन्होंने एक विकेट भी लिया. दिल्ली ने यह मैच चार रन से जीता. मैच के बाद अक्षर ने कहा ,‘‘ एक हरफनमौला होने के नाते मेरा मानना है कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है. हर टीम इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है. हरफनमौलाओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.’’

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर पटेल ने कही ये बात

अक्षर पटेल ने ‘जियो सिनेमा’ से बातचीत करते हुए कहा कि,‘‘ इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं. इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है.’’ बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर सौरव गांगुली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि ऑलराउंडर अपनी प्रतिभा के दम पर प्लेइंग इलेवन में जगह बना लेता है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, DC Vs GT Highlights: दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौटी, गुजरात टाइटंस को हराकर पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest