खेल

IPL 2024: 17.5 करोड़ में इन 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती है मुंबई इंडियंस, लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान भी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अगले महीने होने वाली मिनी ऑक्शन में कुछ खास खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. 19 दिसंबर को होने वाली ऑक्शन में बैठने के लिए मुंबई के पास 17.5 करोड़ रुपये का पर्स है. इतने पैसे में वह वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान को अपने साथ जोड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की नजरें पैट कमिंस पर रहेंगी.

5 प्लेयर्स पर मुंबई इंडियंस की रहेंगी निगाहें

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड कर ली है. इसके बाद इस फ्रेंचाइजी की नजरों कई बड़े खिलाड़ियों पर है, जिनको ऑक्शन में अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. मुंबई को हार्दिक को गुजरात से अपनी टीम में जोड़ने के लिए 15 करोड़ रुपये का ट्रेड करना पड़ा.

पैट कमिंस

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस एक साल बाद आईपीएल में लौट रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस लिया था और ऐसा उन्होंने एशेज और वर्ल्ड कप के लिए किया था. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो आईसीसी खिताब जिताए हैं. पैट कमिंस के मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने की संभावना है. मुंबई ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिलीज किया है. ऐसे में कमिंस मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण के लिए बेहतर गेंदबाज हो सकते हैं. वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. पिछले दो सीजन से हर्षल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया. ऐसे में आक्शन में हर्षल पटेल भी रहेंगे. उनका बेस प्राइज कम हो सकता है. ऐसे में मुंबई उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है.हर्षल और कमिंस की जोड़ी बन सकती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: पहली बार में विजेता बनाने वाले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में क्यों जाने दिया? गुजरात टाइटंस ने बताया बड़ा कारण

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के लेग स्पिनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को भी आरसीबी ने रिलीज किया है. रिलीज होने के बाद हसरंगा मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे. जहां मुंबई इंडियंस की नजरें उनपर रहेगी. 26 वर्षीय हसरंगा टी20 इंटरनेशनल में नंबर दो रैंकिंग के गेंदबाज हैं. मुंबई इंडियंस के लिए वह बेहतरीन स्पिनर साबित हो सकते हैं.

जेराल्ड कोएत्जी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पेस और धारदार गेंदबाजी से सबसे इंप्रेस किया है. आईपीएल के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की नजरें इन पर भी होगी. वर्ल्ड कप में जेराल्ड कोएत्जी के नाम आठ मैचों में 20 विकेट दर्ज थे.

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी जेसन होल्डर मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड का विकल्प बन सकते हैं. पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद मुंबई को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश है. होल्डर गेंद के साथ बल्ले से भी बेहतरीन योगदान दे सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

22 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

46 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

51 mins ago

“इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती है”, अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

2 hours ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

2 hours ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

2 hours ago