Bharat Express

IPL 2024: पहली बार में विजेता बनाने वाले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में क्यों जाने दिया? गुजरात टाइटंस ने बताया बड़ा कारण

Hardik Pandya In Mumbai Indians: आईपीएल 2024(IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बड़ा ट्रेड हुआ और हार्दिक पंड्या गुजरात से मुंबई में वापस आ गए.

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (सोर्स- X)

Hardik Pandya In Mumbai Indians: आईपीएल 2024(IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बड़ा ट्रेड हुआ और हार्दिक पंड्या गुजरात से मुंबई में वापस आ गए. दोनों टीम ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में हार्दिक मुंबई की ओर से खेलते दिखेंगे. इससे पहले पंड्या 2015 से 2012 तक मुंबई के हिस्सा रहे हैं. उनके रहते हुए टीम ने चार बार खिताब जीती. वहीं 2022 में गुजरात टाइटंस से जुडे़ और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया. वहीं दूसरे सीजन में टीम फाइनल में पहुंची. इसके बाद भी गुजरात ने उन्हें मुंबई इंडियंस में जाने दिया.

गुजरात टाइटंस ने पंड्या को क्यों नहीं रोका?

गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने देने का कारण बताया है. सोलंकी ने कहा कि पंड्या चाहते थे कि वह मुंबई में लौट जाएं. फ्रेंचाइजी उनके इस फैसले का सम्मान करती है. बता दें कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस में जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी को 15 करोड़ रुपये की डील की है. जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड है.

मुंबई ने ग्रीन को किया ट्रांसफर

हार्दिक पंड्या के मुंबई में वापसी से पहले मुंबई ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रांसफर कर दिया. दोनों टीम ने सोमवार को हार्दिक पंड्या के ट्रेड की पुष्टि करते हुए प्रेस रिलीज भी जारी की. गुजरात टाइटंस ने अपना बयान जारी कर पंड्या के जाने देने का कारण बताया है. फ्रेंचाइजी की ओर से कहा गया गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या ने पहले ही सीजन में विजेता बनाने में मदद की. वहीं दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया. अब पंड्या ने अपनी मूल टीम में वापसी की इच्छा जताई है. हम उनके इस फैसले का सम्मान करते है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पंड्या के MI से जुड़ने के बाद गुजरात टाइटंस के नए कप्तान बने शुभमन गिल, नए सीजन में अलग अंदाज में आएंगे नजर

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के आने पर क्या कहा?

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापसी को लेकर नीता अंबानी ने कहा कि, ‘वह हार्दिक पंड्या के घर वापसी पर स्वागत करते हुए काफी रोमांचित हैं. यह मुंबई इंडियंस परिवार के साथ हार्दिक का रीयूनियन है. एमआई के युवा खिलाड़ी से लेकर टीम इंडिया के स्टार बनने तक हार्दिक पंड्या ने लंबा सफर तय किया है. हम उनके मुंबई के साथ भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read