Wrestling Federation of India: सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चुनावों पर रोक लगा दी गई थी. कोर्ट ने डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी परिषद के चुनाव को मंजूरी दे दी है. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि हम यह समझने में विफल है कि हाई कोर्ट ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को कैसे रद्द किया होगा.
मामले की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, बेहतर यह होता कि चुनाव को होने दिया जाए और चुनाव के परिणाम को रिट याचिका में कोर्ट के सामने कार्यवाही के अंतिम परिणाम के अधीन किया जाए. न्यायालय ने रिटर्निंग अधिकारी को संशोधित चुनाव कार्यक्रम तैयार करने को कहा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि, हम स्पष्ट करते है कि चुनाव के नतीजे रिट याचिका में पारित आदेशों के अधीन होंगे.
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसी साल अगस्त में अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. बता दें कि कुश्ती 12 अगस्त को महासंघ के लिए चुनाव होना था. अध्यक्ष पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद पर 6, महासचिव पद पर 3, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव और कार्यकारी सदस्य पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में थे. 15 पदों पर कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जबकि, अध्यक्ष पद के लिए एक महिला उम्मीदवार ने आवेदन भी किया था.
दरअसल, बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद ये पूरा मामला हुआ. डब्ल्यूएफआई चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर संजय सिंह के नामांकन को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है. उनकी उम्मीदवारी के विरोध में बजरंग पुनिया समेत प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कड़ा ऐतराज जताया था. विरोध कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की थी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अध्यक्ष पद की एक मात्र महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण का समर्थन कर रहे थे.
-भारत एक्सप्रेस
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…