खेल

Herschelle Gibbs, SA vs AUS ODI: जब शराब के नशे में साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने खेली थी तूफानी पारी… आज भी बरकरार है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज यानी 12 मार्च का दिन क्रिकेट इतिहास में काफी खास है. 18 साल पहले साल 2006 में आज ही के दिन एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में रोमांचक मुकाबला खेला गया था. साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में ये मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने एक विकेट से इस मैच को अपने नाम किया था.

SA vs AUS वनडे सीरीज का आखिरी मैच 2006

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 434 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. वनडे इंटरनेशनल में पहली बार किसी टीम ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों में 9 छक्के और 13 चौके की मदद से 164 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं माइकल हसी 81, साइमन कैटिच 79 और एडम गिलक्रिस्ट ने 55 रनों की उपयोगी पारी खेली थीं.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने जब 434 रनों का विशाल स्कोर बनाया तो किसी ने सोचा तक नहीं था कि साउथ अफ्रीका ये मैच जीतेगी लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया. मेजबान टीम ने आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर 435 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा टारगेट चेज रहा. साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. साउथ अफ्रीका के अलावा आज तक कोई भी टीम वनडे इंटरनेशनल में 400 प्लस रनों के टारगेट को चेज नहीं कर पाई है.

हर्शल गिब्स की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका के इस ऐतिहासिक जीत के हीरो हर्शल गिब्स रहे थे. गिब्स ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने 111 गेंदों में 7 छक्के और 21 चौके की मदद से 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उस मुकाबले में हर्शल गिब्स 142 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ 90 और विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाए थे. बाउचर ने 50वें ओवर के पांचवीं गेंद पर जीत का चौका लगाया था. उस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से कब्जा जमाया था.

गिब्स और पोंटिंग बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और हर्शल गिब्स को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उस मुकाबले में कुल 26 छक्के और 87 चौके लगे थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लुईस उस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 10 ओवर में 113 रन खर्च कर दिए थे, जो वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाजी थी. हालांकि, लुईस का ये रिकॉर्ड साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टूट गया. नीदरलैंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने कंगारू टीम के खिलाफ 115 रन खर्च कर दिए थे.

शराब के नशे में खेली मैच जिताऊ पारी

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद खुलासा हुआ था कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में 175 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. बाद में गिब्स ने खुद इस बात को कंफर्म किया था. हर्शल गिब्स ने अपने ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड’ में बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच से एक दिन पहले रात में उन्होंने काफी शराब पी ली थी और मैच के दिन वह हैंगओवर में थे.

ये भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान नहीं… वसीम अकरम ने इस देश के पूर्व तेज गेंदबाज को बताया ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

2 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

4 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

4 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

5 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

5 hours ago