खेल

BGT Update: रोहित शर्मा ने ओपनिंग का सस्पेंस किया खत्म, कहा- एडिलेड में KL राहुल-यशस्वी जायसवाल ही करेंगे ओपनिंग

पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया का काफिला एडिलेड पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है और अब सब की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के साथ टीम इंडिया और अधिक मजबूत हो गई है, लेकिन एक नया टीम कॉम्बिनेशन तैयार करना कोच गौतम गंभीर के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी की सराहना करने हुए कहा कि एडिलेड में भी हमारी ओपनिंग जोड़ी यही होगी. शुक्रवार से एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे गुलाबी गेंद टेस्ट में पारी की शुरुआत इन दोनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगी. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल ने टीम की जीत की नींव रखी थी.

रोहित शर्मा की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस

रोहित ने गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “केएल (एडिलेड में) ओपनिंग करेंगे. जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहले टेस्ट की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है, वह इसके हकदार हैं. मैं मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करूंगा. यह काफी सरल निर्णय था. व्यक्तिगत रूप से, यह आसान नहीं था (बल्लेबाज के तौर पर) लेकिन टीम के लिए यह एक आसान निर्णय था.”

ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा

पारिवारिक कारणों के चलते रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर थे. उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुवाई की जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. रोहित एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में बतौर ओपनर अपने नियमित स्थान पर नहीं खेलेंगे. पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार के बाद उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई थी.

फॉर्म तलाशने उतरेंगे भारतीय कप्तान

रोहित पिछली छह पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक सहित केवल 93 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 15.16 रहा जो तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में उनका सबसे खराब औसत है. पिछले सप्ताह कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर्स 11 के खिलाफ खेले गए सीमित ओवरों के गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में टीम के प्रदर्शन से रोहित संतुष्ट दिखे.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

पहले बशर अल-असद को दी शरण, अब तालिबान को आतंकवादी लिस्ट से हटाया, Russia के इन फैसलों के क्या हैं मायने

किसी भी देश ने औपचारिक रूप से तालिबान को अब तक वैध नेतृत्व के तौर…

4 mins ago

…तो क्या शिंदे को नहीं मिलेगा गृह या राजस्व मंत्रालय? दिल्ली में अमित शाह के साथ फडणवीस और जेपी नड्डा की हुई बैठक

बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने बीजेपी के…

26 mins ago

Assam: “अगर NRC के लिए आवेदन नहीं किया, तो आधार कार्ड जारी नहीं होगा”, सीएम हिमंता ने किया बड़ा ऐलान

CM सरमा ने बताया कि असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों…

58 mins ago

Bangladesh: जेल भेजे गए पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं छोड़ा गया, जमानत याचिका खारिज; खौफ में हिंदू अनुयायी

Attacks on Hindus in Bangladesh: चिन्मय दास संत होने के साथ-साथ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण…

10 hours ago