BGT Update: रोहित शर्मा ने ओपनिंग का सस्पेंस किया खत्म, कहा- एडिलेड में KL राहुल-यशस्वी जायसवाल ही करेंगे ओपनिंग
रोहित ने गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "केएल (एडिलेड में) ओपनिंग करेंगे. जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहले टेस्ट की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है, वह इसके हकदार हैं.