आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग राउंड के मैच जारी हैं. सभी टीमें एक दूसरे को हराने के लिए ए़ड़ी- चोटी का जोर लगा रही हैं. मंगलवार को ग्रुप ‘ए’ के मुकाबले में नीदरलैंड ने नामीबिया को हरा दिया. तो वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और युएई के बीच हुआ. इस मैच में एक भारतीय गेंदबाज ने शानदार हैट्रिक लगाई, लेकिन बिना टीम इंडिया के मैदान में उतरे.
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड मुकाबले में श्रीलंका और यूएई के बीच मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने हिस्सा लिया जो भारतीय मूल का है. इस खिलाड़ी का नाम कार्तिक मयप्पन है जो यूएई क्रिकेट टीम के लिए खेलता है. मयप्पन तमिलनाडु के चेन्नई से हैं. 2019 में उन्होंने यूएई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था. 8 दिसंबर 2019 को यूएई टीम की ओर से खेलते हुए यूएसए के खिलाफ
वनडे में उन्होंने डेब्यू किया था.
उनकी शानदार लेग स्पिन और निरंतर अच्छी परफार्मेंस के चलते उन्हें 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी यूएई की टीम में शामिल किया गया था. इस बार उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका दिया गया है. जहां उन्होंने आज श्रीलंका के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई. मयप्पन ने श्रीलंकाई पारी के 15वें में अपनी करिश्माई लेग ब्रेक गेंदों पर श्रीलंका के भानुका राजपक्षा, चरिथ असलंका और कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजकर हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया.
भारतीय मूल के यूएई टीम के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवे गेेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारानामा करने वाली लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (2007), आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर (2021), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (2021) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (2021) शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…