T20 World Cup 2024: क्रिकेट की दूनिया में शुरूआती कदम रखने वाली टीम अमेरिका ने पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. गुरुवार (6 जून) को पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा की बानगी भी देखने को मिली, जिसे 2007 के वनडे विश्व कप में आयरलैंड ने 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से उसका बोरिया बिस्तर बांध दिया था.
यूएसए इस समय ग्रुप ए में शीर्ष पर है, जिसने पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया था. अब उसे भारत से खेलना है. पहले गेंदबाजी चुनते हुए अमेरिका के बायें हाथ के स्पिनर नोस्तुष केंजिगे ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये. पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए. इसके जवाब में अमेरिका ने 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया. कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50, आरोन जोंस ने 26 गेंद में 36 और एंड्रिस गौस ने 26 गेंद में 35 रन की पारियां खेली.
सुपर ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका जिसमें अमेरिका ने 18 रन बनाये जबकि आठ रन अतिरिक्त के इसमें शामिल थे. वहीं अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर ने अनुशासित गेंदबाजी करके सिर्फ 13 रन खर्च किये. पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिये उतरने में काफी समय लिया. अमेरिका के फील्डर इंतजार करते रहे और मैदानी अंपायरों को दखल देना पड़ा.
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का अमेरिका का फैसला सही साबित हुआ जब मोहम्मद रिजवान दूसरे ही ओवर में नेत्रवलकर की गेंद पर स्टीवन टेलर को कैच दे बैठे. अमेरिका ने पावरप्ले में 44 रन बनाये. पटेल ने शाहीन शाह अफरीदी को चौथे ओवर में लगातार चौके जड़े. नसीम शाह ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई जब टेलर ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया.
एंड्रिस गौस ने इसी ओवर में दो चौके लगाये. उन्होंने हारिस रऊफ को एक और चौका जड़ा. पटेल ने कवर में इफ्तिखार अहमद को दो चौके लगाये. वहीं अफरीदी को मिड आफ में चौका और सिर के ऊपर से स्ट्रेट छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच 68 रन की साझेदारी को रऊफ ने तोड़ा और गौस को आउट किया. इसके बाद आमिर ने पटेल को पवेलियन भेजा. आरोन जोंस और नीतिश कुमार (14 गेंद में 14) ने मैच को सुपर ओवर में खिंचा.
अमेरिका को तीन गेंद में 12 रन चाहिये थे जब जोंस ने रऊफ की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाया. इससे पहले पाकिस्तान के उस्मान खान ने केंजिगे की गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया. फखर जमां ने अली खान की गेंद पर पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में टेलर को आसान कैच दे दिया. पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन था. शादाब खान ने 25 गेंद में 46 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन बनाये. केंजिगे ने हालांकि शादाब और आजम खान को लगातार दो गेंदों पर आउट करके अमेरिका को मैच में लौटाया. आखिर में इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंद में 18 और शाहीन शाह ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया.
यूएसए- स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.
पाकिस्तान- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर भारत के सामने पाकिस्तान, ब्लॉकबस्टर क्लैश के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार
-भारत एक्सप्रेस
अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. शुरुआत में माना…
Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…
Jhansi Hospital Fire: झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री…
Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…
IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह…
Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…