Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मजा ले रहे हैं. लेकिन इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाले हैं. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है. पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट से दूर रहे थे. लेकिन अब आईपीएल के जरिए उन्होंने मैदान पर वापसी की है.
सूत्रों की मानें तो ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजर है. आईपीएल में इस समय पंत कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.अभी तक खेले गए मुकाबले में उन्होंने दो अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को बता दिया है कि वो आगामी टूर्नामेंट के लिए कितने फिट हैं.
बता दें कि इसी साल आईपीएल के खत्म होने के बाद जून महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को देखते हुए सेलेक्टर्स की पंत समेत कई खिलाड़ियों पर पैनी नजर है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अप्रैल के अंतिम में टीम इंडिया का ऐलान होगा. सूत्रों के अनुसार इस महीने के आखिरी या एक मई को सेलेक्टर्स की मीटिंग हो सकती है. उसके बाद टीम का ऐलान होगा. वैसे सभी खिलाड़ी आईपीएल में इस समय अपना दमखम दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मयंक यादव ने बढ़ाई लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन, CEO ने हेल्थ को लेकर दिया अपडेट
13 मार्च 2020 को निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार पीड़िता के पिता…
NIPL, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली…
कांग्रेस ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए…
MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है, जिसमें…
चीनी की कीमतें मिलों की उत्पादन लागत 41,000 रुपये प्रति टन से काफी नीचे आ…
इस साल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 16.45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें व्यक्तिगत…