Bharat Express

मयंक यादव ने बढ़ाई लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन, CEO ने हेल्थ को लेकर दिया अपडेट

Mayank Yadav Health Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी के बाद वो मैदान से बाहर हो गए थे.

Mayank Yadav

मयंक यादव

Mayank Yadav Health Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी के बाद वो मैदान से बाहर हो गए थे. अब टीम के सीईओ विनोद बिष्ट ने मयंक के हेल्थ को लेकर बयान जारी किया है. सोमवाल को सीईओ ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा कि मयंक यादव के पेट के निचले हिस्से में दर्द है. ऐसे में उन पर कोई दबाव न रहे, इसको देखते हुए अगले हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. उम्मीद है हम जल्द ही उन्हें मैदान पर देखेंगे.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ओवर की गेंदबाजी

पिछले दिनों घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर हो गए थे. उसके बाद वो वापस मैदान पर नहीं आए. उस मुकाबले में मयंक ने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. इससे पहले दो मुकाबले में मयंक ने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

अगले दो मैच में मैदान से बाहर रह सकते हैं मयंक!

लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है. जबकि 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक यादव अगले दो मैच में मैदान से बाहर ही रहेंगे.

अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाया

आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेब्यू किया और 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चकित कर दिया. उन्होंने लगातार दो मैच में इस रफ्तार से गेंदबाजी की. दोनों मुकाबले में उन्होंने 3-3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

ये भी पढ़ें- PBKS vs SRH: IPL में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की होगी भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read