खेल

World Chess Champions: 18 साल के D Gukesh ने खत्म की चीन की बादशाहत, बने सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. 18 साल की उम्र में गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे वे सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैम्पियन (World Chess Champion) बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने फाइनल में चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर दी.

पीएम मोदी ने गुकेश को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुकेश डी को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गुरूवार को बधाई दी. उन्होंने उनकी उपलब्धि को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताया. एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के हैंडल से की गई पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा: “ऐतिहासिक और अनुकरणीय!” .पीएम मोदी ने कहा,”गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई. यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

डी गुकेश की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर डी गुकेश को हार्दिक बधाई. उन्होंने भारत को बेहद गौरवान्वित किया है. उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत के अधिकार पर मुहर लगाती है. शाबाश गुकेश! प्रत्येक भारतीय की ओर से, मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी गौरवान्वित करते रहें.”

सिंगापुर में रचा इतिहास

गुरुवार को सिंगापुर में खेले गए वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप 2024 के फाइनल में डी गुकेश और डिंग लिरेन आमने-सामने थे. गुकेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 14वीं बाजी में लिरेन को हराया और खिताब पर कब्जा जमाया. मैच के दौरान गुकेश ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए अपनी रणनीति और कौशल का लोहा मनवाया.

आपकी मेहनत और समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया- मंडाविया

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी डी गुकेश को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”डी गुकेश को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. प्रतिष्ठित विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने और शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनने के लिए. आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.”

विश्वनाथन आनंद के क्लब में शामिल

डी गुकेश इस ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड चेस चैम्पियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने हासिल की थी. गुकेश ने न केवल भारत का नाम रोशन किया बल्कि अपने शानदार खेल से दुनिया भर में शतरंज प्रेमियों को प्रभावित किया.


ये भी पढ़ें- दूसरी बार खाड़ी के किसी देश को मिली FIFA World Cup की मेजबानी, 2034 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा Saudi Arabia


शतरंज में भारत का बढ़ता दबदबा

इस जीत के साथ डी गुकेश ने दिखा दिया है कि भारतीय शतरंज खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन और अन्य देशों के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. उनकी यह जीत न केवल भारतीय शतरंज के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, CAG की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखने के लिए LG को भेजा

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के स्थाई वकील ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस…

17 mins ago

भारत के 95 प्रतिशत गांव 4G नेटवर्क से जुड़े: केंद्र

सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में 97% गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें…

50 mins ago

Haryana-Maharashtra वाली BJP की प्लानिंग पर Delhi के लिए काम कर रहे Arvind Kejriwal

Video: दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर कोई…

53 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की जांच की याचिका को किया खारिज, साक्ष्य के अभाव का दिया हवाला

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की जांच की मांग वाली जनहित…

1 hour ago

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में उग्रवादियों के खिलाफ ग्रामीणों का हिंसक आंदोलन, अब तक 10 की मौत

परंपरागत हथियारों से लैस हजारों ग्रामीण जंगलों-पहाड़ों से घिरे करीब 40 किलोमीटर में फैले इलाकों…

1 hour ago

अलकायदा: लादेन ने जिस आतंकी संगठन की नींव रखी, उससे जुड़े 11 आरोपी हिरासत में; दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला

अलकायदा की शाखा AQIS का लक्ष्य भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना और…

1 hour ago