ट्रेंडिंग

दुनिया के 7 सबसे अमीर शख्स, जिनकी दौलत से जुड़ी बातें आपको चौंका देंगी

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई इंसान हर घंटे एक करोड़ रुपये खर्च करता रहे और फिर भी उसकी संपत्ति खत्म होने में 200 साल लग जाए? यह सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन हकीकत में ऐसा ही है और दिलचस्प बात यह है कि ऐसा शख्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी टॉप पर नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे ही सात टॉप अरबपतियों और उनकी बेशुमार दौलत से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्यों के बारे में.

गूगल के दो को-फाउंडर

गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 133 अरब डॉलर यानी लगभग 11 लाख करोड़ रुपये है. अगर सर्गेई ब्रिन हर दिन 1 करोड़ रुपये खर्च करें, तब भी उनकी संपत्ति खत्म होने में 2,000 साल लगेंगे. उन्होंने गूगल के जरिए न सिर्फ इंटरनेट की दुनिया को बदला, बल्कि खुद को अमीरी की ऊंचाइयों पर भी पहुंचा दिया.

लैरी पेज, जो गूगल के ही दूसरे को-फाउंडर हैं, की कुल नेटवर्थ करीब 140 अरब डॉलर है, यानी करीब 12 लाख करोड़ रुपये. उनके पास न्यूजीलैंड में एक प्राइवेट आइलैंड है और वो फ्लाइंग कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रोजेक्ट्स में भी निवेश कर चुके हैं. अगर चाहें तो अकेले ही पाकिस्तान जैसा देश का सारा कर्ज चुका सकते हैं.

वॉरेन बफेट: संपत्ति 114 अरब डॉलर

अब बात करते हैं शेयर बाजार के दिग्गज और दुनिया के सबसे समझदार निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट की. इनकी संपत्ति लगभग 114 अरब डॉलर है, जो करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये होती है. बफेट आज भी उसी पुराने घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 1958 में खरीदा था. उनके पास इतनी दौलत है कि अगर वे अमेरिका के हर नागरिक को 20,000 रुपये भी दें, तो भी अरबों रुपये उनके पास बच जाएंगे.

ओरैकल के फाउंडर लैरी एलिसन

ओरैकल कंपनी के फाउंडर लैरी एलिसन की कुल संपत्ति करीब 192 अरब डॉलर है, यानी लगभग 16 लाख करोड़ रुपये. उनके पास हवाई में एक पूरा टापू है और वह सुपर यॉट्स, प्राइवेट जेट्स और लग्जरी विला के मालिक हैं. अगर वे हर साल एक नया प्राइवेट जेट खरीदें तो भी उनके पैसों में कोई खास कमी नहीं आएगी.

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसी कंपनियों के मालिक मार्क जुकरबर्ग आज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 214 अरब डॉलर यानी 18 लाख करोड़ रुपये है. कैलिफोर्निया में उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है और सोशल मीडिया से हर दिन पैसा बरसता है. अगर वो हर घंटे 1 करोड़ रुपये खर्च करें तो भी उनकी संपत्ति उड़ाने में 205 साल लग जाएंगे.

अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस

अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की दौलत करीब 219 अरब डॉलर है, यानी लगभग 18.5 लाख करोड़ रुपये. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी यॉट्स में से एक है जिसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. इतना पैसा है कि अगर वे भारत के हर नागरिक को एक स्मार्टफोन गिफ्ट करें, तो भी अरबपतियों की लिस्ट में ऊपर ही रहेंगे.

टेस्ला, स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क

अब आते हैं सबसे टॉप, यानी एलन मस्क पर. टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति लगभग 352 अरब डॉलर है, जो करीब 30 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. एलन मस्क हर वो सपना पूरा कर रहे हैं जो अब तक सिर्फ साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा गया था—स्पेस ट्रेवल, ब्रेन चिप, रोबोटिक टेक्नोलॉजी. उनके पास इतनी दौलत है कि वो चाहें तो भारत का पूरा सालाना बजट अकेले संभाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: सूटकेस में गर्लफ्रेंड! बॉयज हॉस्टल में एंट्री का गजब तरीका, हैरान कर देने वाला Video आपने देखा क्या?


– भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

तिहाड़ जेल ने क्रिश्चियन मिशेल द्वारा लगाए गए बदसलूकी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

Agusta Westland Case: तिहाड़ जेल ने क्रिश्चियन मिशेल के आरोपों को खारिज किया. जेल प्रशासन…

2 hours ago

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला – नीलम आजाद की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट 29 अप्रैल को नीलम आज़ाद की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. कोर्ट ने…

3 hours ago

जैकलीन फर्नांडिस की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहत चाहती है एक्‍ट्रेस

दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.…

4 hours ago