यूटिलिटी

बजट से पहले 7 करोड़ EPFO मेम्बर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए अब PF पर कितना मिलेगा ब्याज

EPFO Interest Rate: बजट से पहले मोदी सरकार ने 7 करोड़ EPFO मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. अब कर्मचारियों को PF अकाउंट में जमा रुपए पर ब्याज ज्यादा मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गरुवार यानी 11 जुलाई 2024 को बड़ा ऐलान करते हुए EPFO डिपॉजिट के लिए ब्याज में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है.

अभी इतना था ब्याज दर

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था. जिसके बाद PF के ब्‍याज को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% करने का फैसला किया था. सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दी जा चुकी है.

EPFO ने एक्स पर दी जानकारी

ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में सूचित कर दिया गया है. अब सिर्फ कर्मचारियों को पीएफ का ब्‍याज अकाउंट में क्रेडिट होने का इंतजार है.

इससे पहले कब और कितना मिला था ब्‍याज

बता दें कि मार्च 2022 में ईपीएफओ ने करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया था. कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1% कर दिया था, जो 2020-21 में 8.5% था. ब्‍याज में कटौती होने के बाद ईपीएफ का ब्‍याज 1977-78 के बाद से सबसे कम हो गया था. वित्त वर्ष 1977-78 में ईपीएफ ब्याज दर 8% था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5% ब्याज दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी.

ये भी पढ़ें: अगर गैस सिलेंडर से हादसा हो जाए तो कितना मिलता है मुआवजा, जानिए क्या है प्रोसेस

कब मिलता है पीएफ पर ब्‍याज?

EPFO प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्‍याज दर का हर साल ऐलान करती है. EPFO के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी रजिस्‍टर्ड हैं. ईपीएफओ के ब्‍याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है. कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को दिया जाता है.

कैसे चेक करें EPFO पोर्टल

  • अगर आप अपना EPFO पोर्टल चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद E-Pass Book ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें.
  • PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

New Zealand की संसद में ‘Indigenous Treaty Bill’ पर हंगामे के बाद ‘Haka Dance’, जानें कौन हैं बिल की कॉपी फाड़ने वाली सांसद Hana-Rawhiti

न्यूजीलैंड की संसद में 'स्वदेशी संधि बिल' पर विवाद हुआ, जब विपक्षी सांसद हाना रावहिती…

24 minutes ago

Luxury House Project में Emaar India 1000 करोड़ रुपये करेगा निवेश, ₹2,500 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य

ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई गुरुग्राम के सेक्टर-62 में अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट…

29 minutes ago

Reward Of 25 Paise: राजस्थान पुलिस का चौंकाने वाला ऐलान, इस अपराधी को पकड़ने के लिए रखा चवन्नी का इनाम

राजस्थान के जिले भरतपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक वांछित अपराधी पर 25 पैसे…

55 minutes ago