EPFO Interest Rate: बजट से पहले मोदी सरकार ने 7 करोड़ EPFO मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. अब कर्मचारियों को PF अकाउंट में जमा रुपए पर ब्याज ज्यादा मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गरुवार यानी 11 जुलाई 2024 को बड़ा ऐलान करते हुए EPFO डिपॉजिट के लिए ब्याज में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है.
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था. जिसके बाद PF के ब्याज को 8.15% से बढ़ाकर 8.25% करने का फैसला किया था. सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दी जा चुकी है.
ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में सूचित कर दिया गया है. अब सिर्फ कर्मचारियों को पीएफ का ब्याज अकाउंट में क्रेडिट होने का इंतजार है.
बता दें कि मार्च 2022 में ईपीएफओ ने करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया था. कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1% कर दिया था, जो 2020-21 में 8.5% था. ब्याज में कटौती होने के बाद ईपीएफ का ब्याज 1977-78 के बाद से सबसे कम हो गया था. वित्त वर्ष 1977-78 में ईपीएफ ब्याज दर 8% था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5% ब्याज दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी.
ये भी पढ़ें: अगर गैस सिलेंडर से हादसा हो जाए तो कितना मिलता है मुआवजा, जानिए क्या है प्रोसेस
EPFO प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्याज दर का हर साल ऐलान करती है. EPFO के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी रजिस्टर्ड हैं. ईपीएफओ के ब्याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है. कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को दिया जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
यह पूरी परियोजना भारत की "मेक इन इंडिया" पहल को बढ़ावा देती है. यह न…
न्यूजीलैंड की संसद में 'स्वदेशी संधि बिल' पर विवाद हुआ, जब विपक्षी सांसद हाना रावहिती…
ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई गुरुग्राम के सेक्टर-62 में अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट…
Ibrahim Ali Khan And Palak Tiwari: पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के बीच बढ़ती…
राजस्थान के जिले भरतपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक वांछित अपराधी पर 25 पैसे…
Bigg Boss 18: सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को बिग बॉस 18 के वीकेंड का…