यूटिलिटी

EPFO देता है 7 तरह का पेंशन, विकलांग, अनाथ, बच्चे और माता-पिता को इस तरह मिलेगा लाभ

EPFO Pension Scheme: इपीएफओ अपने कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं देती है. जिसमे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को लाभ प्रदान किया जाता है. EPFO EPS-1995 के तहत कर्मचारियों को 7 तरह की पेंशन उपलब्ध कराई जाती है. सभी को क्लेम करने के लिए अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार पेंशन का लाभ दिया जाता है जिसमें सुपर एनुवेशन, पूर्व पेंशन, विकलांगता पेंशन और चार अलग पेंशन को जोड़कर सात तरह के पेंशन का लाभ दिया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस पेंशन योजना के तहत कितने तरह के पेंशन दिए जाते हैं और कौन-कौन इसका लाभ उठा सकता है?

ये हैं सुपर एनुवेशन या वृद्धावस्था पेंशन के लाभ

ईपीएफओ कर्मचारियों को सुपर एनुवेशन या वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देते है जिसमे कर्मचारियों की 10 साल की सदस्यता और 58 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसका लाभ प्रदान किया जाता है, जिसमे 10 साल की सदस्यता पूरी हो गई हो और 58 साल की आयु है तो उसके अगले दिन से ही पेंशन का लाभ देना शुरू कर दिया जाता है.

50 साल की आयु पूरे होने पर ऐसे मिलेगा लाभ

अगर किसी कर्मचारी का पीएफ खाता है और वह कंपनी में 10 साल तक काम करते है और 10 साल के बाद नौकरी छोड़ देते है और कुछ ऐसा काम करते है जहां ईपीएफ का नियम लागू नहीं होता है तो वह 50 साल की आयु पूरे होने पर पेंशन का लाभ ले सकते है अगर आप 58 वर्ष से पहले पेंशन का लाभ लेते है तो वह पूर्व पेंशन कहलाता है.

अगर आप पूर्व पेंशन का लाभ लेते है तो आपके आयु के अनुसार ही 4 फीसदी पैसे काटकर पेंशन का लाभ दिया जाता है. मान लीजिए अगर कोई 58 वर्ष की आयु में 10 हजार रुपये पेंशन का हकदार होता है तो उसे 57 वर्ष की आयु में पेंशन 4 फीसदी दर कम करते 9,600 रुपये पेंशन दिया जाएगा.इसी तरह 56 साल की आयु में इसे पेंशन 9,216 रुपये पेंशन मिलेगी.

इस तरह मिलता है विकलांगता पेंशन का लाभ

अगर कर्मचारी किसी कारणवश विकालंग होने की स्थिति में रहते है जिसके कारण उन्हे नौकरी छोड़नी पर रही है तो उन्हे विकलांगता पेंशन का लाभ दिया जाता है इसके साथ ही इस पेंशन स्कीम का लाभ देने के लिए कोई न्यूनतम सदस्यता सीमा भी तय नहीं की गई है इसके साथ ही कर्मचारी अगर इस पेंशन का लाभ लेना चाहते तो कम से कम उनका 1 महीने का अंशदान का होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब नहीं जाना होगा RTO ऑफिस, 1 जून से लागू होने जा रहे हैं ये नए ड्राइविंग नियम

पत्नी और बच्‍चों को पेंशन

अगर किसी सदस्य की दुर्भाग्‍यपूर्ण मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी और दो बच्‍चों को पेंशन दी जाती है. अगर दो से ज्‍यादा बच्‍चे हैं तो 25 की आयु पूरे होने तक पहले दो बच्‍चों को पेंशन दी जाती है. जब बड़े बेटे की उम्र 25 साल हो जाती है तो उसकी पेंशन रोक दी जाती है और तीसरे बच्चे की पेंशन शुरू हो जाती है. यही क्रम आगे चलता रहता है जब तक की सभी बच्चों की उम्र 25 साल नहीं हो जाती.

अनाथ और नामांकित पेंशन

ईपीएस 1995 के तहत अगर किसी कर्मचारी और उनके जीवनसाथी की भी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अनाथ पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाता है जिसका लाभ कर्मचारी के बच्चों को दिया जाता है. इसके अलावा नामांकित पेंशन सदस्य के द्वारा नामांकित व्यक्ति को पेंशन दी जाती है. इस पेंशन योजना के तहत नामांकन तभी संभव है, जब सदस्य के परिवार में कोई जीवित न हो. परिवार से मतलब पत्‍नी-बच्‍चों से है.

ऑनलाइन अप्लाई करना है जरूरी

अगर पेंशनर्स अविवाहित हो और उसकी मौत हो जाती है. साथ ही सदस्य ने किसी को नामांकित भी नहीं किया है तो उसके पिता को पेंशन दी जाती है. ईपीएस के तहत पेंशन का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना जरूरी है. अगर आप पेंशन के लिए अप्लाई नहीं करते हैं तो आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

स्पीकर ओम बिरला ने ‘इमरजेंसी’ पर संसद में 2 मिनट का मौन रखा, उनकी स्पीच सुनकर PM नरेंद्र मोदी ने की सराहना

संसद में लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने सांसदों के…

35 mins ago

Indian Railway: क्या अपने यूजर आईडी से दूसरे सरनेम वाले का टिकट बुक कराने पर हो सकती है सजा? जानें क्या कहता है IRCTC

IRCTC: ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम से सभी के लिए टिकट बुकिंग करना आसान हो गया…

1 hour ago

Om Birla: जानें ओम बिरला ने किस तरह रचा इतिहास? इन नेताओं के नाम भी दर्ज है ये उपलब्धि

Lok Sabha Speaker: नीलम संजीव रेड्डी ऐसे सांसद रहे हैं जो दो बार लोकसभा अध्यक्ष…

2 hours ago

क्या सच में जवाहर लाल नेहरू ने की थी आदिवासी लड़की से शादी? जानें, कैसे एक पल में बदल गई थी बुधनी मंझियाईन की जिंदगी

संथाल आदिवासी समाज ने बुधनी मंझियाईन का विरोध शुरू कर दिया. आदिवासी समाज ने एक…

2 hours ago