Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया. वहां सिकंदराराऊ स्थित फुलरई गांव के निकट खेतों में सूरज पाल उर्फ बाबा साकार हरि के प्रवचन सुनने हजारों लोग जुटे थे, उसी दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. घटना पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है.
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने 116 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मंगलवार रात डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से कहा गया कि जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने अनुमति देते वक्त किन शर्तों को लगाया था, आयोजकों ने कितना पालन किया, इसकी जांच होगी. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आएगी.
देर रात ये खबर आई कि बाबा फरार है और उसकी तलाश में पुलिस उसके मैनपुरी स्थित आश्रम पर छापेमारी करने पहुंची है. पुलिस हाथरस में सत्संग आयोजित करने वाले बाबा की तलाश में राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में भी तलाशी ले रही है. साथ ही 22 आयोजकों पर एफआईआर की गई है.
हाथरस जिला प्रशासन ने 116 में से 14 मृतकों की पहली सूची जारी की है. बाकी शवों की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है.
यूपी के हाथरस और एटा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर कॉल करके अपनों की जानकारी ली जा सकती है.
हाथरस पुलिस का हेल्पलाइन नंबर—
05722227041
05722227042
एटा पुलिस का हेल्पलाइन नंबर—
9259189726
9084382490
सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि यूपी सरकार हाथरस की घटना की पूरी तह में जाएगी. उन्होंने कहा कि यह हादसा है कि साजिश है, इसकी भी जांच कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़िए: Hathras Stampede: PM मोदी ने हाथरस के हादसे पर जताया दुख, घटनास्थल पर जाएंगे CM योगी, मुआवजे की घोषणा हुई
हाथरस हादसे के पीड़ितों के लिए पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की बात कही है. पीएम ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…