Bharat Express

Hathras Stampede Reason: सत्संग सुनने जुटे थे 50 हजार से ज्यादा लोग, DM बोले— गर्मी ज्यादा थी और जगह कम, वापस जाते समय मची जानलेवा भगदड़

हाथरस में सत्संग के लिए आयोजन-स्‍थल पर हजारों लोग एकत्रित हुए थे. उनके बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी, गर्मी में उनका वहां टिके रहना मुश्किल हो गया. डीएम ने कहा- लोगों के वापस जाते समय हादसा हुआ.

Hathras Stampede news

हाथरस में सत्संग के बाद जानलेवा भगदड़ हुई थी.

Hathras Stampede news: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान मची जानलेवा भगदड़ में 100 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हृदयविदारक तस्वीरें सामने आने लगीं. वीडियोज में अस्पतालों के बाहर लाशें नजर आ रही हैं. वहीं, सैकड़ों घायल स्ट्रेचर पर तड़पते देखे गए हैं.

बहुत-से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर हाथरस में इतनी बड़ी जानलेवा भगदड़ कैसे मची. घटना पर हाथरस जिले के डीएम का बयान आया है. डीएम के मुताबिक, आयोजन-स्‍थल में सत्संग के वक्‍त गर्मी बहुत थी. जब लोग प्रवचन सुनकर बाहर निकल रहे थे, तभी भगदड़ मच गई. इस दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ने लगे. देखते ही देखते वहां चीख-पुकार मच गई. कुछ ही मिनटों में वहां कुचले हुए और बदहवाश लोग नजर आने लगे.

आयोजन स्‍थल पर कितने लोग मौजूद थे?

चश्‍मदीदों के मुताबिक, सत्संग के दौरान बेशुमार लोग आयोजन-स्‍थल में उपस्थित थे. IANS की रिपोर्ट में तो ये दावा भी किया गया है कि वहां 50 हजार से ज्यादा लोग थे. भगदड़ के बाद घटनास्‍थल पर सैकड़ों की संख्‍या में लाशें देखी गईं. मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. हादसे के बाद बड़ी संख्‍या में लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया.

hathras stampede

घटनास्‍थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन ने पहुंचने में देरी की, जिसकी वजह से स्थिति खराब हो गई. वहीं, अस्पताल में पहुंचे कई लोगों ने आरोप लगाया कि उपचार करने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थी. सिर्फ एक ही डॉक्टर थी. एक अस्‍पताल में ऑक्सीजन भी नहीं था.

hathras accident

हादसे की जांच के लिए समिति गठित

इस घटना के बाद यूपी के सीएम योगी ने हादसे की जांच के लिए समिति भी गठित की है. इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़िए: Hathras Stampede: PM मोदी ने हाथरस के हादसे पर जताया दुख, घटनास्थल पर जाएंगे CM योगी, मुआवजे की घोषणा हुई

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read