Bharat Express

Hathras Stampede: PM ने हाथरस के हादसे पर जताया दुख, घटनास्थल पर जाएंगे CM योगी, मुआवजे की घोषणा हुई

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इस हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने संवेदनाएं जताई हैं. देखिए हादसे से जुड़े अपडेट्स —

Hathras Satsang Tragedy

हाथरस में सत्संग के बाद जानलेवा भगदड़ हुई थी.

Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस जिले में आज एक सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 150 से अधिक लोग घायल हुए. यह हादसा हाथरस शहर से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया. सीएम योगी ने घायलों का उचित उपचार कराने तथा मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

संसद सत्र के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस हादसे पर ट्वीट कर कहा— “मैंने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

hathras-satsang-stampede

CM योगी ने दुख जताया, कल जाएंगे हाथरस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपने बयान में कहा— “जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है.” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी ओर से ADG—आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब कल हाथरस पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सीएम के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी जाएंगे.

yogi-government

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा

हाल ही में सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़िए: हाथरस जिले में सत्संग के बाद मच गई भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक भक्त घायल

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read