Mann Ki Baat 100th Episode: पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. साथ ही यूनाइटेड किंग्डम में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग भी रविवार को सुबह स्थानीय समयानुसार 6:30 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग करेगा. ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज यानी रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा.’’
बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे और न्यूयार्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी.
भारत के स्थायी मिशन ने कहा, ‘‘ ‘मन की बात’ एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गया है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है.’’ न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास भी सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम के दौरान न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों और प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वी कड़ी के प्रसारण की व्यवस्था करेगा.
ये भी पढ़ें: काशी की तर्ज पर बिठुर से गंगा बैराज तक क्रूज और सी प्लेन चलाने की तैयारी, जानें क्या है प्लान ?
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. विभिन्न राज्यों में पार्टी ने मन की बात सुनने के लिए खास आयोजन किया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, बिहार समेत तमाम राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस दिन को खास बनाने में जुटे हैं.
भाजपा की झारखंड इकाई ने रविवार को प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 100वें एपिसोड को नौ हजार स्थानों पर सुनने की व्यवस्था की है. विभिन्न वर्गों के लोग जैसे डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, मजदूर और छात्र इस कार्यक्रम को सुनेंगे. वहीं इसके प्रसारण से एक दिन पहले पार्टी ने राज्य के अलग-अलग जिलों में दीपोत्सव मनाया.
-भारत एक्सप्रेस
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…
1857 की क्रांति के समय रोटी से जुड़ा आंदोलन भी हुआ था, जिसने अंग्रेजों को…
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा है कि उनके देश में विभिन्न प्रकार…
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अभी भी क्रिकेट ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. हालांकि,…
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की…