पाकिस्तान के कराजी में भारत का एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की की हत्या कर दी गई. अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. लश्कर-ए-तैयबा के इस प्रमुख आतंकवादी को 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है. इस आतंकी हमले में भारत के 8 जवान शहीद और 22 जवान घायल हो गए थे.
उधमपुर में BSF काफिले पर करवाया था हमला
साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF काफिले पर हमला भी इसी के दिशा निर्देश पर हुआ था. 2 BSF जवान इस हमले में शहीद हो गए थे. वहीं 13 घायल हुए थे. हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को हमले से जुड़े निर्देश दे रहा था. अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में इस आतंकी ने बड़ी भूमिका निभाई थी. लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
घर के बाहर मारी गई गोली
मिली जानकारी के अनुसार, 2 और 3 दिसंबर की रात में हंजला अदनान को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरो ने अदनान को उसके घर के बाहर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तानी सेना द्वारा गोपनीयता बरतते हुए उसे तत्काल कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया. कल 5 दिसंबर को उसने आखिरी सांसे लीं.
इसे भी पढ़ें: ‘13 दिसंबर को संसद भवन पर करूंगा हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, Video वायरल
बीते दिनों कई आतंकियों की हुई हत्याएं
पाकिस्तान में हुई इस आतंकी घटना ने बीते दिनों हुए दूसरी घटनाओं की याद दिला दी. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में कई आतंकियों की भी हत्या की जा चुकी है. कुछ दिनों पहले ही खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में बाइक से आए बदमाशों ने एक आतंकी अकरम खान की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं उससे कुछ दिनों पहले ही जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शाहिद लतीफ को भी पाकिस्तान के सियालकोट में सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, मुफ्ती कैसर फारूक, बशीर अहमद पीर, एजाज अहमद अहंगर, जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी.पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं से आतंकियों में खौफ जरूर होगा.
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…