वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शुमार फेसबुक के 12 हजार से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर संकट बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा सोशल प्लेटफॉर्म के करीब 15 फीसदी कंर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. आपको बता दें कि बीते महीनों स्नैपचैट, रॉबिनहुड, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं.
वैश्विक स्तर पर बदलते हालात को देखते हुए और तय लक्ष्य, राजस्व हासिल नहीं कर पाने की चुनौतियों के बीच बीते कुछ महीनों में कई कंपनियों ने वर्कफोर्स को कम कर दिया है. क्रंचबेस ने बीते अप्रैल में डाटा जारी करते हुए कहा था कि अप्रैल 2022 तक दुनियाभर के आईटी सेक्टर की 342 से अधिक टेक कंपनियों और स्टार्टअप में 43,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. अप्रैल के बाद से लागातार टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं.
वैश्विक टेक जायंट मेटा इंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के कर्मचारियों की छंटनी के संकेत दे दिए हैं. रिपोर्ट की माने तो साप्ताहिक सवाल-जवाब सेशन में कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने 15 फीसदी हेडकाउंट लेऑफ के संकेत दिए. इस हिसाब से करीब 12,000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है.
मार्क जुकरबर्ग ने सवाल-जवाब के दौरान बताया कि मुझे उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था अब तक और अधिक स्पष्ट रूप से स्थिर हो जाएगी, लेकिन जो हम देख रहे हैं उससे अभी तक ऐसा नहीं लग रहा है, इसलिए हम कुछ हद तक रूढ़िवादी योजना बना रहे हैं. फेसबुक ने ऑपरेशनल मार्जिन बनाए रखने के लिए नई भर्तियों पर रोक लगा दी है.
फेसबुक का भर्तियों रोकने का निर्णय गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के नक्शेकदम के रूप में लिया गया है. बीते महीनों में इन दिग्गज कंपनियों ने भी मार्जिन बनाए रखने और राजस्व बेहतर करने के लिए नई भर्तियों पर रोक लगाई थी. पैरेंट कंपनी मेटा ने जून में इंजीनियर्स की हायरिंग में 30 फीसदी कटौती की बात कही थी.
-भारत एक्सप्रेस
Surya Gochar 2024: सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में…
Pakistani Dramas Copied From Bollywood: हम आपको उन फेमस पाकिस्तानी ड्रामों के बारे में बताएंगे,…
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे…
Kartik Purnima 2024 Date: कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष…
Kartik Purnima 2024 Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर दुर्लभ…
समरावता गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, जिसके बाद नरेश मीणा…