कल्पेश शाह, लंदन
यूनाइटेड किंगडम (UK) में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय प्रवासियों (NRI) के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की जहां उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने मेहमानों का स्वागत किया. इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय नेता समेत भारी संख्या में ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों ने हिस्सा लिया.
रमजान के पवित्र महीने में भारतीय उच्चायोग की ओर से लंदन स्थित उच्चायोग परिसर में इफ्तार पार्टी के आयोजन हुआ. इसके महत्व के बारे में बात करते हुए दोरईस्वामी ने कहा कि “यह भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों को एक साथ लाने, विविधता और समावेशिता के मूल्यों का जश्न मनाने का एक अवसर था. उन्होंने कहा कि यह यूके में भारतीय समुदाय के योगदान को पहचानने, भारत और यूके के साझा मूल्यों और संस्कृतियों को बढ़ावा देने का भी एक मौका था”
इस इफ्तार पार्टी में भारतीय पकवानों के साथ ही कई दूसरे दशों के व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया. इतना ही नहीं, भारतीय उच्चायोग को लंदन में पीआईओ साथियों, पार्षदों, अन्य लोगों और राजनयिकों की मेजबानी करने का मौका मिला.
इफ्तार पार्टी एक बड़ी सफलता थी, जिसमें उपस्थित कई लोगों ने भारतीय उच्चायोग के प्रयासों की सराहना की. यह यूके में भारतीय डायस्पोरा के लिए एक साथ आने, अपनी संस्कृति को साझा करने, विरासत का जश्न मनाने और इस्लामिक दुनिया में रमजान के महत्व को पहचानने का एक मौका था.
ये भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदार, सुरक्षा को लेकर इन जगहों पर हाई अलर्ट
गौरतलब है कि यूके में भारतीय उच्चायोग विविधता और समावेशिता के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कार्यक्रम यूके में भारतीय समुदाय का समर्थन करने के लिए की गई कई पहलों में से एक था.
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…