दुनिया

Pakistan: शांति समझौते के बाद भी कुर्रम जिले में विरोध प्रदर्शन जारी, अब तक 150 लोगों की मौत

Pakistan Tribal Conflict: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत के कुर्रम जिले में हिंसक संघर्ष में उलझी जनजातियों ने 14 सूत्री शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, लेकिन दो दिन बाद भी स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त करने से इनकार कर दिया है. जिला राजधानी पाराचिनार में प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि जब तक सभी सड़कें यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं हो जातीं तब तक वे धरना जारी रखेंगे.

कई हफ्तों से चल रहा विरोध प्रदर्शन

पाराचिनार प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन कई हफ्तों से चल रहा है. स्थानीय निवासी प्रांतीय सरकार पर लोगों की आजीविका और सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल 80 दिनों से अधिक समय से सभी रास्ते पूरी तरह से बंद पड़े हैं. इसके चलते खाद्य आपूर्ति और दवाइयों की कमी हो गई है जिसके चलते महिलाओं और बच्चों सहित 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

दवाओं के अभाव में मर गए 150 लोग

पाराचिनार के एक निवासी ने आईएएनएस को बताया, “यह पहली बार नहीं है जब शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. समझौते पर हस्ताक्षर करने में उन्हें दो सप्ताह से अधिक का समय लगा, वे क्षेत्र के लोगों की पीड़ा से पूरी तरह अनजान थे, जो खाद्य आपूर्ति, दवाओं और बुनियादी जरुरतों के बिना रहने को मजबूर हैं. 150 लोग इसलिए मर गए क्योंकि अस्पतालों में उनके इलाज के लिए दवाएं नहीं थीं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.”

कई बार हुए शांति समझौते

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “शिया और सुन्नी संघर्ष यहां दशकों से चल रहा है. कई बार प्रतिद्वंद्वी जनजातियां घात लगाकर हमला करती हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है और हर बार तथाकथित शांति समझौतों पर हस्ताक्षर होते हैं हैं. इस बार भी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. लेकिन जहां तक रास्तों और आपूर्ति को खोलने का सवाल है, जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं देखी गई है. हमारे परिवार यहां हर दिन भूख और चिकित्सा समस्याओं के कारण मर रहे हैं.”

हमले में 47 से अधिक लोगों की मौत

पाराचिनार में सांप्रदायिक संघर्ष नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ था, जब एक बस पर हमला किया गया था. हमले में 47 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर शिया मुस्लिम थे. इसके बाद सुन्नी बहुल गांवों पर हमला किया. इन हमलों में 150 से अधिक लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. तब से यह इलाका बाकी देश से कटा हुआ है.

जल्द शुरू होगी चीजों की डिलीवरी

शांति स्थापित करने के लिए लंबे समय से विचार-विमर्श और चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन देरी के कारण पाराचिनार के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दवाओं की कमी के कारण अस्पतालों में कई लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा चिंताओं के कारण शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही नहीं हुई. इस दौरान अफगानिस्तान के साथ सीमा भी बंद रही.

स्थानीय अधिकारी और शांति जिरगा या जनजातीय न्यायालय के सदस्य आश्वासन दे रहे हैं कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पाराचिनार शहर, बुशहरा और 100 से अधिक गांवों में खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी.

डिप्टी कमिश्नर जावेद उल्लाह महसूद ने कहा, “एक कल्याणकारी संगठन द्वारा पाराचिनार में पहले ही दवाइयां भेजी जा चुकी हैं और इसी तरह की आपूर्ति अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी भेजी जा रही है.” हालांकि पिछले अनुभवों को देखते हुए स्थानीय लोगों को डर है कि शांति समझौता अमल में आना मुश्किल है.

समझौते कूड़ेदान में फेंक दिए गए

पाराचिनार के एक प्रदर्शनकारी निवासी सैफुल्लाह ने कहा, “हम समझौते का स्वागत करते हैं, लेकिन यह भी जानते हैं कि अतीत में हुए ऐसे समझौते एक ही घटना के बाद कूड़ेदान में फेंक दिए गए हैं. दोनों पक्ष बहुत लंबे समय से एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और वे भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे. मुझे नहीं लगता कि वे अपने हथियार छोड़ देंगे और अपनी मारक क्षमता को कमजोर करेंगे.”

हम बस जीने का अधिकार चाहते हैं

सैफुल्लाह ने कहा, “हम बस जीने का अधिकार चाहते हैं. हम अपने बच्चों को दवाओं और उपचार के अभाव में मरते हुए नहीं देखना चाहते. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्कूल और कॉलेज जाएं, हम नहीं चाहते कि हमारे परिवार बिना भोजन के दिन बिताएं, हम नहीं चाहते कि हमारी दुकानें और व्यवसाय बंद हो जाएं. यही कारण है कि हम तब तक अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे जब तक कि क्षेत्र में पूर्ण शांति, सुरक्षा और सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती.”

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

BPSC 70th PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, SP-DM पर भी कार्रवाई की मांग

13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी,…

6 mins ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए देश और विदेश से प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटेगा पूरा विभाग

महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार व्यापक पैमाने पर…

23 mins ago

1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को दिल्ली सरकार में रोजगार: LG ने दी आयु और शैक्षणिक योग्यता में छूट

यह निर्णय पीड़ितों के लिए लंबे समय से चल रही मांगों और दिल्ली सिख गुरुद्वारा…

24 mins ago

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का 60वां जन्मदिन: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और विवेक तन्खा ने दी बधाई

Acharya Pramod Krishnam 60th Birthday: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के जन्मदिन के…

37 mins ago

वित्त वर्ष 2025 में भारत की पेट्रोलियम मांग 3%-4% बढ़ेगी: फिच रिपोर्ट

भारत की पेट्रोलियम उत्पाद मांग वित्त वर्ष 2025 में 3%-4% की वृद्धि होने का अनुमान…

43 mins ago

मानव जीन एडिटिंग: विज्ञान के नए युग की शुरुआत, या अनैतिकता और सामाजिक समस्याओं को जन्म देने वाला एक कदम?

मानव जीन एडिटिंग एक क्रांतिकारी लेकिन विवादास्पद तकनीक है. इसका उपयोग दवा, कृषि, पशु प्रजनन,…

1 hour ago