Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई ईडी की अपील पर इंटरपोल की ओर से जोरी रेड कॉर्नल नोटिस के आधार पर की है. रवि उप्पल को पिछले सप्ताह ही दुबई में हिरासत में लिया गया था. अब ईडी के अधिकारी रवि उप्पल को भारत लाने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उप्पल के खिलाफ भारत में दर्ज मामले की जांच छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस कर रही है. इसके अलावा सट्टेबाजी से जुड़े मामले में ईडी जांच कर रही है. महादेव बेटिंग ऐप के मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का सहयोगी है रवि उप्पल.
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता था. इस ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन अन्य देशों में इसे चलाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ का सौरव चंद्राकर और उसका सहयोगी रवि उप्पल इस ऐप को दुबई में बैठकर चलाकर रहा था. दोनों के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
सौरव चंद्राकर रायपुर में पहले जूस का एक सेंटर चलाता था. इसके बाद ही वो सट्टेबाजी की दुनिया में कदम रखा. सौरव और रवि के पास करीब 600 करोड़ रुपये होने का दावा किया जा रहा है. बड़ी मात्रा में कैश हवाला के जरिए दुबई भेजा गया है. जांच एजेंसियों को ये भी शक है कि इतने बड़े पैमाने पर महादेव बेटिंग ऐप के संचालन में दाऊद इब्राहिम गैंग ने मदद की है.
ईडी ने जांच के दौरान पाया है कि महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन बुक पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैंडमिंटन, के अलावा तीन पत्ती और पोकर के अलावा कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी देता है. इसके अलावा भारत में होने वाले चुनावों में भी सट्टा लगाने के लिए प्लेटफॉर्म देता है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…