Japan: हिंदू धर्म में सावन मास को सबसे पवित्र मास में से एक माना जाता है. यह पूरा माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है भगवान भोलेनाथ उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं. पवित्र श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. वहीं सावन की शुरुआत होते ही शिव भक्त कांवड़ उठा चल पड़ते भोलेनाथ को जल अर्पित करने. देश में इस समय जहां कांवर उठाए भक्त शिवालयों में रोज भगवान शिव को जल अर्पित कर रहे हैं, वहीं विदेशों में भी कांवर यात्रा निकाली जा रही है.
जापान में बोल बम
जापान की राजधानी टोक्यो में सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर कांवर यात्रा निकाली गई. दूर देश में इस कांवर यात्रा की शुरुआत टोक्यो के फुनाबारो स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई और 82 किमी की लंबी यात्रा करते हुए कांवरियों ने सीतामा के शिव मंदिर जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. वहीं इस कांवर यात्रा की जो सबसे विशेष बात रही वह यह है कि बिहार के सुल्तानगंज से भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए गंगाजल जापान ले जाया गया. हर साल की तरह इस साल भी इस यात्रा का आयोजन बिहार-झारखंड एसोसिएशन की ओर से किया गया जाता है. जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने पारंपरिक तरीके से इस यात्रा की शुरुआत की. जापान में बिहार-झारखंड एसोसिएशन और बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर की ओर से इस यात्रा का आयोजन किया गया था.
सिबी जॉर्ज ने इस अवसर पर कहा कि भारत से दूर अपनी संस्कृति को इतनी मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए भारतीय सराहना के पात्र हैं.
बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के अध्यक्ष को दी बधाई
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार ने बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जापान जैसे देश में बिहार के रहने वाले लोग काफी कम हैं. बावजूद इसके इस तरह की यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन सराहनीय कदम है. इस तरह के आयोजन से विदेशों में रह रहे लोगों को अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों को जीवित रखने में मदद मिलेगी.
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…