Greenland Island: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं. इन सबके बीच अब उन्होंने कहा है कि वह ग्रेटर अमेरिका बनाएंगे, जिसके लिए पनामा नहर कनाडा और डेनमार्क स्थित ग्रीनलैंड द्वीप को अमेरिका में मिलाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ग्रीनलैंड को अमेरिका में वापस शामिल करने के लिए उन्होंने अपने बेटे ट्रंप जूनियर को वहां भेज दिया है.
अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. तो आइये जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह है? दरअसल, ग्रीनलैंड 2.16 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो अभी डेनमार्क के अधीन एक स्वायत्त इलाका है. ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए सुरक्षा और रणनीतिक दृष्टि से काफी मायने रखता है.
इसके अलावा ग्रीनलैंड दुर्लभ खनिजों से भरा हुआ है. तेल, गैस का प्रचूर भंडार वहां पर है. एक अनुमान के अनुसार, ग्रीनलैंड में करीब 50 बिलियन बैरल तेल का भंडार है. इसके साथ ही बर्फ पिघलने से भविष्य में नया समुद्री मार्ग खुलने की संभावना जताई जा रही है. साल 2023 में जारी हुई एक जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ओर से खास माने गए 50 खनिज पदार्थों में से 37 सिर्फ ग्रीनलैंड में पाए जाते हैं. अभी फिलहाल इनके उत्पादन पर चीन का प्रभुत्व है.
बता दें कि ग्रीनलैंड की आबादी सिर्फ 56 हजार है और यहां की जीडीपी 3.3 बिलियन डॉलर है. ग्रीनलैंड के अमेरिका में शामिल होने से समुद्री व्यापार पर एक तरह से अमेरिका का वर्चस्व हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- …तो क्या America में शामिल हो जाएगा Canada? Donald Trump के बयान से मचा हड़कंप
ग्रीनलैंड सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि फ्रेश वाटर के लिए भी काफी अहम है. इस द्वीप का एक चौथाई हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है. इसके साथ ही दुनिया का करीब 7 फीसदी फ्रेश वाटर भी यहां पर है. अगर डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को खरीदने में कामयाब होते हैं, तो यह अमेरिका के लिए रणनीतिक लिहाज से काफी फायदेमंद होगा.
दिल्ली में गुरुवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर के चलते दिल्ली…
एक्स पर एक वीडियो शेयर करने के साथ जेलेंस्की ने कहा, "रूसियों ने जापोरिज्जिया पर…
ओडिशा में पहली बार ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. यह…
1962 का भारत-चीन युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपार साहस और वीरता का परिचय दिया…
प्रीतीश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह…
जस्टिस सचिन दत्ता ने राइट टू बी फॉरगॉटन का हवाला देते हुए साथ ही न्यायालय…