पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार
मोहाली– Ind vs Aus:- मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी काम नहीं आ सकी. इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथोें 4 विकेट से हार झेलनी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके बावजूद भारत यह मुकाबला हार गया. ऑस्ट्रेलिया का इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में यह दूसरा हाईस्ट चेज रहा.
Australia pulled off a historic chase in the first #INDvAUS T20I 🙌
More ➡️ https://t.co/wMd2mlT79R pic.twitter.com/rh6tEag4p5
— ICC (@ICC) September 21, 2022
चंडीगढ़ के मोहाली स्टेडियम में भारत को पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही. टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 46 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए बने. वहीं, दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 10 ओवर में भारत को 86 रन पर पहुंचा दिया. इसके बाद हार्दिक पांड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 6 विकटे खोकर ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का टारगेट दिया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ. सलामी जोड़ी कप्तान आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने धुआंधार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 60 रन बनाए. इसके बाद कैमरन ग्रीन 61 और मैथ्यू वेड (45 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 19.2 ओवर में 211 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
Things went right down to the wire but it’s Australia who won the first #INDvAUS T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I.
Scorecard 👉 https://t.co/ZYG17eC71l pic.twitter.com/PvxtKxhpav
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी
Standing ovation from the team mates 👏
Standing ovation from the crowd 🙌
What a special knock that was from @hardikpandya7! 👍 👍
Follow the match 👉 https://t.co/ZYG17eC71l #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/eHeUGBHF3C
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जरुर हार गई, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया तो वहीं युवा तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 46 रन बनाए. खासकर हर दिल अजीज स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. पारी के आखिरी ओवर में कैमरुन ग्रीन की लगातार 3 गेंदों पर हार्दिक ने आसमानी छक्के लगाकर स्टेडियम में शोर मचा दिया. टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में य़ह उनकी सबसे बड़ी पारी रही.
𝗬𝗼𝘂 𝗝𝘂𝘀𝘁 𝗖𝗮𝗻 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 𝗧𝗵𝗶𝘀! @hardikpandya7 creamed 7⃣ Fours & 5⃣ Sixes to hammer 7⃣1⃣* off 3⃣0⃣ balls! ⚡️ 🎇 #TeamIndia | #INDvAUS
Watch that stunning knock 🔽https://t.co/C1suCKBPK7 pic.twitter.com/3o86bZEIzn
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
केएल राहुल टी-20 में 2000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज
FIFTY for @klrahul 👏👏
A fine half-century for #TeamIndia vice-captain off 32 deliveries.
He also breaches the 2000 runs mark in T20Is.
Live – https://t.co/TTjqe4nsgt #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/gkuyg11PiL
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होने 35 गेंदों में 55 रन बनाने के साथ ही टी-20 फार्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल ने 2000 रन पूरे करने के लिए 61 मैचों की 57 पारियां खेली. जबकि उनसे पहले सबसे इस लिस्ट में सबसे कम पारी में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 52 पारियां और भारत के रन मशीन विराट कोहली 56 पारियां खेलकर मौजूद है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.