शिवराज सिंह बनाम कमल नाथ ( फाइल फोटो)
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘विपक्षी एकता’ को लेकर निशाना साधा है. विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कितनी भी एकता कर लें कुछ नहीं होगा. शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष की बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने तो लालू जी को इतना कहते हुए सुना है कि ‘तुम्हारी मम्मी शिकायत कर रही है. तुम शादी कर लो’.
सीएम शिवराज ने कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि हर कोई (विपक्ष) एक साथ आकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. कितनी भी बार एक हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला.
नकली बाराती
मजबूरी का दूल्हा pic.twitter.com/KPDVkEvrZk— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 24, 2023
कमलनाथ ने किया पलटवार
सीएम शिवराज के बयान पर एमपी के पूर्व सीएम कमल नाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि शिवराज जी, आज एक बार फिर आपने राजनीति में शब्दों की मर्यादा तोड़ दी है. आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा… पिछले कई दिनों से आप अभद्र भाषा और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जानें, कौन है येवगेनी प्रिगोझिन, जिसने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को दी सीधी चुनौती ? तख्तापलट का किया ऐलान
उन्होंने आगे लिखा कि आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है. जब आप हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का हार समझेगी. जब आप हमें वानर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वानर सेना ही समझेगी जिन्होंने रावण के पापों के कारण लंका को नष्ट कर दिया था. कमलनाथ ने कहा, ” आप गाली देते रहिए लेकिन हम सच्चाई और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह आपको सद्बुद्धि और सहनशीलता प्रदान करें.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.