Bharat Express

Weather Update: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-NCR तक के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Updates: उत्तर प्रदेश के इलाकों के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके समीपवर्ती इलाकों के निचले और मध्य स्तरों पर स्थित है.

Weather UPDATE

Weather Updates: गुजरात और महाराष्ट्र में जहां भारी बारिश हो रही है वहीं देश के कुछ इलाकोंं में अब जाकर मौसम का मिजाज कुछ बदलता हुआ दिख रहा है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने भी देश के कई राज्यों को लेकर नया अपडेट दिया है.

इन राज्यों में मानसून के आसार

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के इलाकों के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके समीपवर्ती इलाकों के निचले और मध्य स्तरों पर स्थित है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर जहां बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी 5 और 6 जुलाई के बीच मौसम विभाग ने बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

अगले 24 घंटों में इन इलाको में तेज बारिश की आशंका

आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की बात कही है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड को लेकर आईएमडी ने बताया कि यहां 2 से 6 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 4 से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश में भी पांच से छह जुलाई के बीच बारिश की संभावना है.

महाराष्ट्र गुजरात को लेकर IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत में मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण में आगामी पांच दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात में भी अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अभी चुनाव हुए तो क्या सपा-बसपा और कांग्रेस दे पाएगीं BJP को टक्कर? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को लेकर भी मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर असम, मघेलाय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार में जहां 2 और 3 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है तो झारखंड और ओडिशा में भी 3 से 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest