Bharat Express

भारतीय बैंकों ने ग्राहकों को  चेताया, सिर्फ आधिकारिक ऐप उपयोग करने के दिए निर्देश

भारतीय बैंकों ने ग्राहकों को  चेताया, सिर्फ आधिकारिक ऐप उपयोग करने के दिए निर्देश

भारतीय बैंकों ने ग्राहकों को  चेताया

भारतीय बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑन-लाइन हो रहे धोखाधड़ी से बचने के लिए चेताया है. बैंकों ने अपने कस्टमरों से कहा है कि बैंक के ऑन लाइन ऐप को इस्तेमाल करते समय यह सुनिश्चित जरुर कर लें कि यह बैंक का आधिकारिक ऐप है या नहीं. बैंकों ने अपने ग्राहकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, बैंक के आधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा किसी दूसरे स्त्रोत से ऐप को डाउनलोड बिल्कुल भी ना करें. बैंक ने अपने निर्देशों में कहा है कि, SOVA Android Trojan का इस्तेमाल करते हुए एक नए प्रकार के मोबाइल बैंकिंग मैलवेयर अभियान द्वारा बैंकिंग ग्राहकों के लिए लागू किया जा रहा है. जब यूजर्स अपने नेट-बैंकिंग ऐप्स पर लॉग इन करते हैं और बैंक खातों तक पहुंचते हैं तो यह मैलवेयर क्रेडेंशियल्स को कैप्चर कर लेता है. SOVA का नया एडीसन 200 से अधिक मोबाइल एप्लिकेशन को संचालित करता हुआ प्रतीत होता है, जिसमें बैंकिंग ऐप और क्रिप्टो वॉलेट शामिल हैं.

संदिग्ध वेबसाइट की  लिंक को ना खोलें

बैंकों में हो रहे ई-फॉड से बचने के लिए भारतीय बैंक जरुरी कदम उठा रहें हैं. बैंकों ने य़ूजर्स को सलाह दी है कि वे किसी दूसरे वेबसाइटों से ऐप डाउनलोड न करें. इसके अलावा नियमित रूप से अपने एंड्रॉइड डिवाइस को नवीनतम पैच के साथ अपडेट करें. बैंकों ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि, आपके मोबाइल फोन में या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किसी संदिग्ध वेबसाइट का लिंक  आता है तो उसे क्लिक बिल्कुल भी ना करें. दरअसल पिछले कुछ समय से ऑन-लाइन बैंकिंग में धोख-धड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसकी शिकायतें बैंकों में आए दिन कराई जा रही हैं. इससे निपटने के लिए भारतीय बैंकों ने अपने ग्राहकों को सावधान रहनेे को कहा है. ऑन-लाइन नेटवर्क पर ऐसी काफी चीजें चल रही है जिसको रोकने के लिए भारतीय बैंक अपने ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read