Bharat Express

INDW vs BANW: पहले T20i मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत ने जड़ा अर्ध शतक

INDW vs BANW: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

ind vs ban

हरमनप्रीत व स्मृति मंधाना

INDW vs BANW T20i: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे टी20 मुकाबले (T2o International) में भारत ने बांग्लादेश की महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अर्धशतकीय पारी खेली. हरमनप्रीत 54 रन बनाकर नाबाद रहीं. जबकि यास्तिका भाटिया ने भी नाबाद 9 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम की दमदार गेंदबाजी के आगे 115 रनों का टारगेट रख सकी थी. 

वहीं बांग्लादेश के 115 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी. ओपन करने आईं शेफाली वर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं. जबकि स्मृति मंधाना का साथ देने आई जेमिमा रॉड्रिग्स भी 11 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर मंधाना ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. सुल्ताना खातून की गेंद पर आउट होने से पहले स्मृति ने 38 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम ने की सधी हुई गेंदबाजी

इसके पहले, भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी के कारण पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी. धीमी बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम की कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. बांग्लादेश की तरफ से शोर्ना अख्तर नाबाद 28 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. उनके अलावा शोभना मोस्त्री ने 23 और शाथी रानी ने 22 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: Tamim Iqbal Retirement: तमीम इकबाल ने वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, पीएम शेख हसीना से हुई थी मुलाकात, जानें किस वजह से हुए सहमत

भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों का डेब्यू

वहीं भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने एक एक विकेट लिया जबकि डेब्यू कर रही मीनू मणी ने पहला विकेट हासिल किया. इसके अलावा भारतीय टीम ने बांग्लादेश की दो खिलाड़ियों को रन आउट किया. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच के साथ ही बायें हाथ की स्पिनर अनुषा बारेड्डी और मीनू मणी ने डेब्यू किया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read