Bharat Express

IND VS AUS : सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा ऑस्ट्रेलियाई रंग, कोहली की कमिटमेंट ने भारत को दिलाई सीरीज में जीत

IND VS AUS : सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा ऑस्ट्रेलियाई रंग, कोहली की कमिटमेंट ने भारत को दिलाई सीरीज में जीत

भारत की शानदार जीत

हैदराबाद- भारत ने  ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज  के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से  हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. सूर्यकुमार यादव की चमक और कोहली की सूझबूझ भरी पारी के आगे ऑस्ट्रेलियाई पीला रंग फीका साबित हुआ. हैदराबाद के राजीव गांधी  इंटरनेशनल स्टेडियम पर टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर  कैमरन ग्रीन 52, और टिम डेविड 54 के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 187 रनों का टारगेट दिया था. भारत की तरफ से अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी इस मैच में भी कायम रही. उन्होने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करनी उतरी भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकटे जल्द गंवा दिया. लेकिन कुछ अलग इरादे से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्य कुमार यादव और रन मशीन विराट कोहली ने तीसरे विकटे के लिए  104 रनों की साझेदारी करके भारत को 6 विकटे से जीत दिला दी.

 

सूर्य कुमार के बेहतरीन खेल के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया

 

सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने के लिए अक्षर पटेल को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज

कोहली की कमिटमेंट ने भारत को दिलाई सीरीज में जीत

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया से पहले टी20 मैच में मिली हार से सीरीज में पिछड़ने के बाद भारत ने नागपुर के मैदान पर दूसरेे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में शानदार वापसी की थी. इस जीत के बाद विराट कोहली ने कमिटमेंट किया था कि वो ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में देखलेंगे. कोहली ने अपनी इस बात को पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होने 56 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकरे भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिला दी.

ऑस्टेलिया को 9 साल बाद घर में टी20 सीरीज में हराया

लगातार 10वीं घरेलू सीरीज में भारत की जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 साल बाद घरेलू सरजमी पर टी20 सीरीज में हराया है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमी पर मात दी थी. इस सीरीज के साथ ही भारत की य़ह लगातार 10वीं घरेलू सीरीज में जीत है. रोहित शर्मा जबसे टीम के कप्तान बने है तब से टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 सीरीज को मिलाकर भारत ने अपने घर में लगातार 10वीं सीरीज मेंं  जीत हासिल की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest