IND vs WI
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को बारबाडोस में खेला गया. भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 23 ओवर में केवल 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं, इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने कुछ ऐसा किया कि कप्तान रोहित शर्मा नाराज हो गए. उन्होंने बीच मैदान पर चिल्लाकर शार्दुल पर अपनी भड़ास भी निकाल ली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
Rohit Sharma praising Shardul Thakur for his fielding effort.#INDvsWI pic.twitter.com/121NrAKQhY
— Foax Cricket News (@FoaxCricket) July 27, 2023
IND vs WI: 19वें ओवर में शार्दुल ने की यह हरकत
शार्दुल ठाकुर पर रोहित का नाराज होना उनके आलस का कारण बना. दरअसल, यह घटना 19वें ओवर की है. गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप मिड ऑफ में शॉट लगाकर दो रन भागे. फील्डर दूर होने के कारण होप को दो रन मिलना लगभग तय था. लेकिन शार्दुल गेंद के पास देरी से पहुंचे और इस दौरान वे बड़े आलस यानी लेजी दिखे. शार्दुल के इस हरकत के कारण होप ने एक और रन चुरा लिया. वहीं, शार्दुल के इस हरकत पर कप्तान रोहित नाराज हो गए. वे गुस्से में बीच फील्ड में ही शार्दुल ठाकुर पर चिल्ला पड़े.
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस हिरासत में लेने पर मचा बवाल, थाने पहुंचे सपा नेता ने लगाया बड़ा आरोप
भारत ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे मुकाबला
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में चारों खाने चित कर दिया. बुरे तरीके से हारने के बाद वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के ही मैदान में शाम सात बजे भारत से होगी. गुरुवार को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. इस टीम ने कुल 114 रन बनाए. वहीं, आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया. वनडे के इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. भारत की ओर से ईशान किशन से सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.