Bharat Express

लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए 32 सब-इंस्पेक्टर समेत 86 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, लिस्ट जारी

नोएडा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने 32 उपनिरीक्षक समेत पुलिस लाइन में तैनात 54 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है.

पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

नोएडा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने 32 उपनिरीक्षक समेत पुलिस लाइन में तैनात 54 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विकास जैन को जनसंपर्क अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है.

दारोगा के अलावा कांस्टेबल के भी हुए तबादले

उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक अभिलाष कुमार त्यागी को वाचक (पुलिस उपायुक्त अपराध) के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 32 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरक्षी और आरक्षी के पद पर तैनात 22 कर्मियों का भी तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi Violence: कहां हैं दिल्ली के किराड़ी-प्रेमनगर से गायब हुए 300 लोग? नांगलोई हिंसा के बाद इलाके में सैकड़ों लोगों के फोन बंद

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बता दें कि नोएडा में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह लगातार अपराध के खिलाफ अभियान चला रही हैं. अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस आयुक्त की कमान संभालने के बाद से ही नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सीपी लक्ष्मी सिंह प्रयासरत हैं. वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के तबादले योगी सरकार ने किए थे. जिसमें बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का नाम भी शामिल था. प्रभाकर चौधरी के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर सवाल भी खड़े किए जा रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read