Bharat Express

Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज के दाम ने रुलाया, दोगुनी हुई कीमत

लखनऊ के एनसीसीएफ के निदेशक अजय सिंह कहते हैं कि, भारत सरकार की ओर से लखनऊ के लिए प्याज वैन चलाने के आदेश का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. आदेश मिलने के बाद ही लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध कराई जाएगी.

Onion Export

फोटो-सोशल मीडिया

Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. टमाटर के दाम अभी भी इतने नहीं गिरे हैं कि बजट में आ सके लेकिन फिर भी जहां टमाटर 200 से 250 रुपए किलो तक बिके. वहीं अब इनका रेट गिरकर 80 रुपए किलो आ गया है. वहीं प्याज जो कि अभी तक 20 रुपए किलो थी, उसके दाम अचानक बढ़कर 40 से 50 रुपए किलो पहुंच गए हैं. सब्जी बेचने वालों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में प्याज के दाम 60 से 80 रुपए किलो तक जा सकते हैं.

अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां टमाटर 80 रुपए किलो और प्याज अभी 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया को भारत सरकार की ओर से निर्देश दिया गया था कि लोगों को सस्ते टमाटर वैन के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर उपलब्ध कराया जाएं. हालांकि ये वैन फिलहाल हर ग्राहकों की जरुरत को पूरा नहीं कर सकी और लोगों को महंगे टमाटर खरीद कर ही काम चलाना पड़ा. वहीं अब तेजी से बढ़ते प्याज के दाम भी चिंता का विषय बन गए हैं. बुधवार की सुबह प्याज का दाम 40 रुपए किलो पहुंच गया है तो वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण लोग गिली प्याज खरीदने को मजबूर हैं जो कि जल्दी खराब हो जा रही है.

ये भी पढ़ें- अब एक बार नहीं बल्कि साल में 2 बार होंगे बोर्ड एग्जाम, बदल जाएगा परीक्षा का पूरा पैटर्न

वैन दे रही है प्याज

हालांकि महंगी प्याज को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में भारत सरकार के निर्देश पर एनसीसीएफ की ओर से 25 रुपए किलो प्याज वैन के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस योजना के लखनऊ में भी शुरू करने के ऊपर विचार किया जा रहा है. हो सकता है कि, इस सप्ताह के अंत तक प्याज वैन लखनऊ में भी लोगों को सस्ती प्याज मुहैया करा सके. अगर ये योजना लखनऊ में भी शुरू होती है तो एक व्यक्ति को दो किलो प्याज खरीदने तक ही अनुमति होगी. इससे ज्यादा प्याज नहीं मिलेगी. यानी जिस तरह वैन के जरिए टमाटर रोजाना 10 से 15 क्षेत्रों में सस्ते दाम में बेचा गया, ठीक उसी तरह प्याज को भी लोगों तक पहुंचाने की योजना है. लखनऊ के एनसीसीएफ के निदेशक अजय सिंह कहते हैं कि, भारत सरकार की ओर से लखनऊ के लिए प्याज वैन चलाने के आदेश का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. आदेश मिलने के बाद ही लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि लोगों को सस्ते टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read