Bharat Express

UP Flood: यूपी में बाढ़ का कहर, 18 जिलों में 2 लाख से अधिक लोगों को हुआ नुकसान, 9 लोगों की गई जान

राहत आयुक्त ने बताया कि, बदायूं, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कुल मिलाकर प्रदेश के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

बाढ़ का दंश झेल रहे हैं लोग

UP Floods News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों पर मानो आफत टूट पड़ी हो. लोग अपने बच्चों के साथ इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. राज्य के कुल 18 जिले बाढ़ की चपेट में आने के बाद करीब दो लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं कन्नौज से खबर सामने आई है कि गंगा में बाढ़ आने के बाद काली नदी उल्टी बहने लगी है और कन्नौज के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसकी वजह से हजारो बीघा फसल जलमग्न हो गई है और बाढ़ की दहशत में दर्जनों गांववासियों को जीना पड़ रहा है.

बदायूं, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कन्नौज और रायबरेली में गंगा, शाहजहांपुर में रामगंगा, पलियाकलां में शारदा, बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में घाघरा में पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है और यहां भी तमाम इलाकों में कटान होने की वजह से गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. आजमगढ़,अमरोहा, बिजनौर, बाराबंकी,फर्रुखाबाद, बदायूं, हरदोई,गोंडा, कासगंज, कन्नौज, कुशीनगर, खीरी, मेरठ,मऊ, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, सीतापुर, इन जिलों के 702 गांव के करीब दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं औऱ राहत कार्य चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Watch: कुल्लू में कुदरत का कहर, भारी भूस्खलन में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 7 बहुमंजिला इमारतें

आपदा ने नौ की लील ली जिंदगी

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की आपदा के कारण पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र मढ़िया बाजार चौकी के अंतर्गत आने वाले कमलापुर गांव में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एक कच्ची दीवार गिरने से 60 वर्षीय जगदीश की मौत हो गई है तो वहीं फर्रुखाबाद और अलीगढ़ में आकाशीय बिजली से एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है. वहीं संभल में तेज बारिश होने के कारण दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है और फर्रुखाबाद में बाढ़ की वजह से दो लोगों की मौत हो गई हैं वहीं गाजीपुर और गोंडा में सांप के काटने की वजह से एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है.

ये है जिलों का हाल

कन्नौज में गंगा की बाढ़ के चलते काली नदी के उल्टा बहने के कारण दर्जनों गांव के लोग बेघर हो गए हैं और हजारो बीघा फसल जलमग्न हो गई है. नरौरा से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से ये संकट बढ़ा है. जिले में खतरे के निशान से 87 सेमी ऊपर गंगा नदी बह रही है. जिला अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित जगह का निरीक्षण किया है और राहत कार्य किया जा रहा है वहीं अलीगढ़ महानगर में देर रात से लगातार हो रही है झमाझम बारिश की वजह से कई इलाके डूब गए हैं और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. नगर आयुक्त अमित आसेरी अधिकारियों के साथ शहर में जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं बिजनौर में भी देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, इसकी वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं फिरोजाबाद में 2 दिन से तेज बारिश लोगों की जान की मुसीबत बन गई है. बारिश और बाढ ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read