Bharat Express

भारतीय बाजार में Elon Musk देंगे अंबानी को टक्कर! गांवों को सुपर फास्ट इंटरनेट देने की तैयारी

एलन मस्क करेंगे भारत में इंटरनेट कारोबार

दुनिया के सफलतम उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क अक्सर कुछ नया प्रयोग करने में भरोसा रखते है. जिसमें वे सफल भी होते हैं. हाल ही में उन्होंने परफ्यूम  का नया कारोबार किया था जिसमें वे सफल भी होते नजर आ रहे हैं. अब इन दिनों भारत में इंटरनेट कारोबार करने की अनुमति मांग रहे हैं. एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक ब्रांड के जरिए भारत में इंटरनेट कारोबार करने की सोच रहे है.

स्पेसएक्स भारत के टेलीकॉम विभाग में अप्लाई करने के बाद ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सेवा शुरू करने की सोच रही है. सेटेलाइट सर्विस के जरिए दी जाने वाली यह सेवा देश के दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सुविधा के लिहाज से बेहतरीन सर्विस माना जा रहा है. एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी भारत में स्टार लिंक ब्रांड के जरिए कामकाज करने की योजना बना रही है. यह जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने दी है.

एलन मस्क के भारत में इंटरनेट कारोबार की इस कदम के बाद भारत में भारती एयरटेल के वेब वन और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सेटेलाइट सर्विस से मुकाबला होने वाला है. साल 2025 तक भारत के इस नए कारोबार में दुनिया के सबसे अमीर शख्स की एंट्री हो वाली है. ये कारोबार 13 अरब डॉलर का होगा.

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स भारत सरकार से लैंडिंग राइट्स और मार्केट एक्सेस के लिए मंजूरी लेने की योजना बना रही है. लोकल गेटवे सेटअप करने के लिए एलन मस्क की कंपनी को टेलीकॉम विभाग से भी मंजूरी लेनी होगी.

स्पेस एक्स और टेलिकॉम विभाग ने इस मामले पर सवाल का जवाब नहीं दिया है. इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि स्पेसएक्स जल्द ही सेटेलाइट के जरिए ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सर्विस लाइसेंस पाने के लिए आवेदन करने वाली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read