Bharat Express

INDIA Alliance: कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में नहीं शामिल होंगे ललन सिंह, अब JDU की तरफ से ये नेता होगा शामिल

दिल्ली में आज (13 सितंबर) INDIA गठबंधन की को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने जा रही है. बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक से बीमार होने के चलते अब वह बैठक में नहीं शामिल होंगे.

ललन सिंह बैठक में नहीं होंगे शामिल

दिल्ली में आज (13 सितंबर) INDIA गठबंधन की को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक होने जा रही है. बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक से बीमार होने के चलते अब वह बैठक में नहीं शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में ललन सिंह की जगह बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा शामिल होंगे.

अचानक ललन सिंह की बिगड़ी तबियत

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात अचानक से जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की अचानक से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है. ऐसे में ललन सिंह दिल्ली की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

संजय झा बैठक में होंगे शामिल

ललन सिंह के बीमार होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर चल रही जेडीयू पार्टी की बैठक में ललन सिंह की जगह संजय झा के नाम पर मुहर लगाई. संजय झा नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. अक्सर संजय झा नीतीश कुमार के साथ हर मौके पर दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें-एमपी, राजस्थान के बाद अब हरियाणा… AAP का ‘एकला चलो’ राग बिगाड़ सकता है ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन का गणित, कैसे बनेगी बात?

दूसरी तरफ जेडीयू पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ललन सिंह की अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनको तेज बुखार होने के चलते डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इसी के चलते वह दिल्ली में गठबंधन की होने वाली समन्वय समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे

बता दें कि दिल्ली में आज एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर समन्वय समिति की बैठक होगी. जिसमें 14 सदस्यीय कमेटी में जेडीयू से ललन सिंह भी सदस्य थे, लेकिन अब उनकी जगह संजय झा शामिल होंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.

मुंबई बैठक में गठित हुई थी समन्वय समिति

गौरतलब है कि मुंबई में गठबंधन की तीसरी बैठक हुई थी. जिसकी मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) ने की थी. इस बैठक में समन्वय समिति का गठन किया गया था. जिसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के सदस्य शामिल हैं. कमेटी के गठन के बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक होने जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read